ETV Bharat / state

बावनखेड़ी हत्याकांड: शबनम की फांसी के बाद शौकत अली की संपत्ति का कौन होगा वारिस

बावनखेड़ी हत्याकांड में मुख्य आरोपी शबनम को अब कभी भी फांसी हो सकती है. इस बीच शबनम की फांसी के बाद शौकत अली का वारिस कौन होगा, इसपर चर्चा जोर हो गई है. वारिस के मामले को लेकर ईटीवी भारत ने अधिवक्ता से बात की. आप भी सुनें वकील ने क्या कहा...

शौकत अली का वारिस
शौकत अली का वारिस
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 1:38 PM IST

अमरोहाः बावनखेड़ी गांव में 13 साल पहले हुए दिल दहलाने वाले हत्याकांड में खलनायक शबनम को फांसी पर लटकाने की तैयारी चल रही है. वहीं लोगों के बीच अब चर्चा बनी हुई है कि शबनम की फांसी के बाद आखिर शौकत अली की करोड़ों रुपये की संपत्ति का वारिस कौन होगा? उसका बेटा ताज मोहम्मद या फिर उसके चाचा सत्तार अली.

वारिस के सवाल पर वकील की राय.

शबनम की दया याचिका खारिज
13 साल पहले हुए दिल दहलाने वाले हत्याकांड के बाद जनपद के ग्राम बावनखेड़ी का नाम चर्चा में आया था. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी शबनम और सलीम को जिला अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी. इसके बाद उच्च न्यायालय से लेकर उच्चतम न्यायालय ने दोनों की सजा बरकरार रखी थी. इसके बाद दोनों ने राष्ट्रपति के यहां दया याचिका लगाई थी, जो राष्ट्रपति खारिज कर दी.

यह भी पढ़ेंः- बावनखेड़ी में किसी बेटी का नाम नहीं रखा जाता 'शबनम', जानिए वजह

बावनखेड़ी में है हवेली
अब सवाल यह उठता है कि अगर शबनम को फांसी हुई तो उसके पिता की करोड़ों की संपत्ति का वारिस कौन होगा. क्या यह संपत्ति शबनम के बेटे ताज मोहम्मद को मिलेगी या फिर शबनम के चाचा सत्तार अली ही इस पर काबिज रहेंगे. यह सवाल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, शबनम के मरहूम पिता मास्टर शौकत की अमरोहा हसनपुर मार्ग पर बावनखेड़ी गांव में करीब डेढ़ बीघा भूमि में हवेली बनी है.

वारिस के मामले में वकील ने क्या कहा?
एडवोकेट रविंद्र शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 144 में स्पष्ट रूप से वर्णित है, कि हत्यारोपी दोष सिद्ध होने पर जोत के उत्तराधिकारी से वंचित किया जाएगा. बावनखेड़ी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त शबनम अपने पिता शौकत अली एवं परिवार के सभी सदस्यों की हत्या के बाद उनकी संपत्ति की वारिस नहीं हो सकतीं, इसलिए शबनम को फांसी हो जाने के उपरांत शबनम के पुत्र ताज को मृतक शौकत का उत्तराधिकारी नहीं माना जाएगा.

अमरोहाः बावनखेड़ी गांव में 13 साल पहले हुए दिल दहलाने वाले हत्याकांड में खलनायक शबनम को फांसी पर लटकाने की तैयारी चल रही है. वहीं लोगों के बीच अब चर्चा बनी हुई है कि शबनम की फांसी के बाद आखिर शौकत अली की करोड़ों रुपये की संपत्ति का वारिस कौन होगा? उसका बेटा ताज मोहम्मद या फिर उसके चाचा सत्तार अली.

वारिस के सवाल पर वकील की राय.

शबनम की दया याचिका खारिज
13 साल पहले हुए दिल दहलाने वाले हत्याकांड के बाद जनपद के ग्राम बावनखेड़ी का नाम चर्चा में आया था. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी शबनम और सलीम को जिला अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी. इसके बाद उच्च न्यायालय से लेकर उच्चतम न्यायालय ने दोनों की सजा बरकरार रखी थी. इसके बाद दोनों ने राष्ट्रपति के यहां दया याचिका लगाई थी, जो राष्ट्रपति खारिज कर दी.

यह भी पढ़ेंः- बावनखेड़ी में किसी बेटी का नाम नहीं रखा जाता 'शबनम', जानिए वजह

बावनखेड़ी में है हवेली
अब सवाल यह उठता है कि अगर शबनम को फांसी हुई तो उसके पिता की करोड़ों की संपत्ति का वारिस कौन होगा. क्या यह संपत्ति शबनम के बेटे ताज मोहम्मद को मिलेगी या फिर शबनम के चाचा सत्तार अली ही इस पर काबिज रहेंगे. यह सवाल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, शबनम के मरहूम पिता मास्टर शौकत की अमरोहा हसनपुर मार्ग पर बावनखेड़ी गांव में करीब डेढ़ बीघा भूमि में हवेली बनी है.

वारिस के मामले में वकील ने क्या कहा?
एडवोकेट रविंद्र शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 144 में स्पष्ट रूप से वर्णित है, कि हत्यारोपी दोष सिद्ध होने पर जोत के उत्तराधिकारी से वंचित किया जाएगा. बावनखेड़ी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त शबनम अपने पिता शौकत अली एवं परिवार के सभी सदस्यों की हत्या के बाद उनकी संपत्ति की वारिस नहीं हो सकतीं, इसलिए शबनम को फांसी हो जाने के उपरांत शबनम के पुत्र ताज को मृतक शौकत का उत्तराधिकारी नहीं माना जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.