अमरोहा: जनपद के सेंदनगली थाना क्षेत्र के गांव जीहल में 22 नवंबर को शादी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में दूल्हे के दोस्त को गोली लग गई थी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीती रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शादी में दूल्हे का जीजा हर्ष फायरिंग कर रहा था.
समारोह में हर्ष फायरिंग में घायल युवक को इलाज के लिए सैदनगली के एक निजी अस्पताल में लाया गया था. युवक की गंभीर हालत को देख उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. इसके बाद घायल युवक का मेरठ के अस्पताल में इलाज चल रहा था. बीती रात इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.
मृतक फिरोज के चाचा का आरोप
मृतक फिरोज के चाचा का आरोप है कि शादी के एक दिन पहले फिरोज का गोली मारने वाले युवक से विवाद हुआ था. इसलिए आरोपी युवक ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया है. वह लड़ाई के बाद हथियार लेकर अपने साथ घूम रहा था. शादी में मौका मिलते ही उसने फिरोज को गोली मार दी.
इसे भी पढे़ं- भाजपा नेता से चेन लूटने का प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात