अमरोहा: तीन तलाक पीड़ित शुमायला जावेद ने अपनी प्रतिभा के बलबूते वाराणसी में हुई नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. शुमायला के परिवार में खुशी की लहर है. शुमायला जावेद ने ईटीवी भारत से कहा कि अब वो जापान के टोक्यो में होने वाली इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत की ओर से खेलेंगी.
बनारस में हुई राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पुरस्कार जीतने वाले तीन खिलाड़ियों को मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने सम्मानित किया. अमरोहा जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम बीके त्रिपाठी ने अपने दफ्तर में शुमाइला जावेद, बुजुर्ग रामपाल सिंह और ममता चौधरी से मुलाकात की और उनका उत्साह बढ़ाया.
अमरोह के मोहल्ला पीरजादा में नगर पालिका से रिटायर्ड बाबू जावेद इकबाल का परिवार रहता है. उनकी बेटी शुमायला जावेद को उसके पति ने बेटी पैदा होने पर तीन तलाक दिया था. पति के घर से निकाले जाने के बाद शुमायला अपनी बेटी के साथ पिता के घर ही रह रही हैं. शुमायला राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबाल भी खेल चुकी हैं.
जिसके बाद वह तीन तलाक के दंश से उभरने के लिए लगातार अपने खेल पर ध्यान दे रहीं थी. वाराणसी में हुई तीसरी राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शुमायला जावेद ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में देश के कई प्रदेशों के खिलाड़ी पहुंचे थे. शुमायला जावेद ने जेवलिन थ्रो, हैमर थ्रो और 100 मीटर हर्डल दौड़ में भाग लिया था.
30 नवंबर को हुई 100 मीटर हर्डल रेस में शुमायला जावेद ने गोल्ड मेडल जीतकर परिवार और अमरोहा का नाम रोशन किया है. गोल्ड मेडल जीतने पर शुमायला जावेद के परिवार के लोग काफी खुश हैं. उनके घर पर रिश्तेदारों और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. शुमायला जावेद ने बतया कि अब उनको जापान के टोक्यो में होने वाले अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स खेल में भाग लेने का जल्द मौका मिलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप