अमरोहा: पांच महीने पूर्व गलरौली थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक हत्या युवक के फुफेरे भाई ने की थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि हत्या पैसे जमीन के चार लाख रुपये हड़पने के लालच में की गई थी.
जाने पूरा मामला
9 जुलाई को गजरौला थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई. शनिवार को पांच महीने बाद पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में अंकुल के रिश्तेदार राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. राहुल ने बताया कि अंकुल शराब पीना का आदी हो गया था. शराब पीकर वह अपनी जमीन भी बेचने लगा था.
राहुल के मुताबिक अंकुल ने कुछ जमीन वर्ष 2014 में बेच दी थी. वहीं 2017 में दो बीघा जमीन कलुआ को मात्र 80 हजार रुपये और 2 बीघा जमीन नन्हे हाजी को 80 हजार रुपये में बेच दी थी. जब राहुल को मामले की जानकारी मिली तो राहुल ने अपना रुपये खर्च कर अंकुल की जमीन वापस कराई. इसके बाद राहुल ने मामा सोमपाल के नाम करवा ली. इसके बाद राहुल और सोमपाल दोनों ने जमीन को आठ लाख रुपये में गुड्डू को बेच दिया.
ऐसे शुरू हुआ विवाद
विवाद तब शुरू हुआ जब जमीन बेचने के बाद अंकुल को नहीं दिया. इसके बाद अंकुल को राहुल ने अपने घर बुला लिया और वहां पर रखने लगा. चार लाख रुपये अंकुल के रहन-सहन के ऊपर खर्च हो गए. बाकी चार लाख रुपये के ऊपर अंकुल व राहुल के बीच विवाद होने लगा. 25 मई को अंकुल राहुल के घर से अपने गांव आ गया. इसके बाद छह जून को अंकुल और राहुल में रुपये को लेकर फोन पर विवाद हुआ.
इसके बाद राहुल बाइक से उसी दिन पूठी आ गया. यहां से अंकुल को गांव कटाई में तालाब के किनारे पर ले गया. राहुल ने वहां पर अंकुल को शराब पिलाई और फिर गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.