ETV Bharat / state

शरारती तत्वों ने मंदिर में मचाया उत्पात, पुजारी से की अभद्रता, मूर्तियां खंडित होने से गुस्साए ग्रामीण - indecency case against priest

अमरोहा से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां थाना हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव रखेड़ा में कुछ शरारती तत्व ने शिव मंदिर में उत्पात मचाया और मंदिर की मूर्तियां खंडित कर दी.

मंदिर.
मंदिर.
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 4:08 PM IST

अमरोहा: जनपद के थाना हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव रखेड़ा में कुछ शरारती तत्व ने शिव मंदिर में उत्पात मचाया. आरोपियों ने पुजारी से अभद्रता की और मंदिर की मूर्तियां खंडित कर दी, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में प्रदर्शन करते हुए पुलिस को सूचित किया.

जानकारी देते महंत सुरेश गिरी.

रखेड़ा गांव के बाहरी छोर पर शिव मंदिर स्थित है. यहां पर पुजारी सुरेश गिरी कुटिया में रहते हैं. शुक्रवार रात गांव में कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर में मूर्तियों को खंडित कर दिया. जब पुजारी ने इसका विरोध किया तो उन्होंने पुजारी के साथ भी गाली गलौज की. मूर्ति खंडित होने की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीणों की शिव मंदिर पर भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने शरारती तत्वों को पकड़े जाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.

मंदिर पर रहने वाले महंत सुरेश गिरी ने बताया कि बीती रात को करीब 9:30 बजे एक गांव का ही युवक नशे की हालत में उनके पास पहुंचा और उनसे अभद्रता करने लगा. उसके बाद वह शिव मंदिर की ओर को चला गया और वहां पहुंचे शरारती तत्व ने मूर्ति खंडित कर दी. जब सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो मंदिर परिसर के सामने खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की. हसनपुर प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि ग्रामीणों की तहरीर पर प्राथमिकता दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- सहारनपुर: मंदिर में शराबी युवक ने मचाया उत्पात

अमरोहा: जनपद के थाना हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव रखेड़ा में कुछ शरारती तत्व ने शिव मंदिर में उत्पात मचाया. आरोपियों ने पुजारी से अभद्रता की और मंदिर की मूर्तियां खंडित कर दी, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में प्रदर्शन करते हुए पुलिस को सूचित किया.

जानकारी देते महंत सुरेश गिरी.

रखेड़ा गांव के बाहरी छोर पर शिव मंदिर स्थित है. यहां पर पुजारी सुरेश गिरी कुटिया में रहते हैं. शुक्रवार रात गांव में कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर में मूर्तियों को खंडित कर दिया. जब पुजारी ने इसका विरोध किया तो उन्होंने पुजारी के साथ भी गाली गलौज की. मूर्ति खंडित होने की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीणों की शिव मंदिर पर भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने शरारती तत्वों को पकड़े जाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.

मंदिर पर रहने वाले महंत सुरेश गिरी ने बताया कि बीती रात को करीब 9:30 बजे एक गांव का ही युवक नशे की हालत में उनके पास पहुंचा और उनसे अभद्रता करने लगा. उसके बाद वह शिव मंदिर की ओर को चला गया और वहां पहुंचे शरारती तत्व ने मूर्ति खंडित कर दी. जब सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो मंदिर परिसर के सामने खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की. हसनपुर प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि ग्रामीणों की तहरीर पर प्राथमिकता दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- सहारनपुर: मंदिर में शराबी युवक ने मचाया उत्पात

Last Updated : Oct 23, 2022, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.