अमरोहा: जनपद में अपराध नियंत्रण और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि गन्ने के खेत में 3 युवक अवैध हथियार बना रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवकों के खिलाफ कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें: शादी में रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए बदमाश
2 आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए मौके से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 6 बने हुए और 15 अधूरे अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. पुलिस ने दो अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
एक आरोपी मौके से फरार
एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया. मुकेश उर्फ गोलू एक शातिर किस्म का गैंगस्टर है, जो पूर्व में थाना आदमपुर व हसनपुर से लूट, चोरी और अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल जा चुका है. उस पर करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. आर्थिक लाभ के लिए आरोपी अपने परिचय के लोगों के साथ मिलकर जनपद अमरोहा व अन्य जनपदों में हथियारों की सप्लाई करते हैं.