अमरोहा : हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं कुछ मनचलों से परेशान हैं. युवक आए दिन उनका रास्ता रोकते थे. लगातार होती छेड़खानी से तंग आकर छात्राओं ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया. शिकायत स्कूल प्रशासन तक पहुंची तो स्कूल प्रबंधक ने तहरीर दी. पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.
समझाने पर नहीं मान रहे युवक : कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में स्थित विद्यालय में छात्राएं पढ़ने जाती हैं. कुछ युवक रास्ते में रोककर उनके साथ छेड़खानी करते थे. छात्राओं ने इसकी शिकायत परिजनों से की. परिवार के लोगों ने कई बार मनचलों को समझाया, कानूनी कार्रवाई कराने की बात भी कही, लेकिन वे सुधरने को तैयार नहीं थे. मनचलों को हरकतों में कोई सुधार नहीं हो रहा था.
विरोध करने पर करते थे पिटाई :परेशान होकर छात्राओं ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया. कुछ दिन स्कूल में न आने पर स्कूल प्रशासन ने छात्राओं की सुधि ली. इस दौरान छात्राओं पूरी बात बताई. कहा कि वे दोपहर में जब स्कूल से पढ़ कर अपने घर जाती हैं तो रास्ते में मौजूद आरोपी जबरन रोक लेते हैं. उन्हें गंदी-गंदी गालियां देते हैं. उनके साथ छेड़खानी करते हैं. विरोध करने पर मारपीट भी करते हैं. शोर मचाने पर वे फरार हो जाते हैं, लेकिन अगले दिन फिर आ जाते हैं.
आरोपियों की तलाश में पुलिस : स्कूल प्रबंधक ने छात्राओं की इस समस्या पर संज्ञान लिया. उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अनस पुत्र मुबारिक अल, ऋतिक पुत्र सुभाष, विकास पुत्र सुभाष पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : 'एसपी अंकल, हमें मनचलों से बचाओ', छेड़खानी से परेशान दो सगी बहनों ने पुलिस अफसर को बताई परेशानी
छात्रा से छेड़खानी के आरोप में ड्राइवर की पिटाई, वीडियो वायरल