अमरोहा: जनपद के थाना गजरौला में कई दिनों से किशोरी पर फब्तियां कसते हुए छेड़छाड़ करना एक शोहदे को भारी पड़ गया. किशोरी के विरोध करने पर जुटी भीड़ ने उस शोहदे की धुनाई कर दी. शोहदे को पीटते हुए भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
मुख्य बातें-
- एक शोहदा किशोरी को कई दिनों से परेशान कर रहा था.
- किशोरी ने विरोध जताते हुए शोर मचा दिया.
- मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने शोहदे की जमकर पिटाई कर दी.
युवक को पीटने का वीडियो वायरल
बता दें कि पूरा मामला नगर के मोहल्ला टीचर कालोनी का है. जहां एक किशोरी को पिछले कई दिनों से मोहल्ला आजादनगर निवासी एक युवक फब्तियां कसते हुए परेशान कर रहा था. शनिवार की शाम वह शोहदा किशोरी के घर में घुस गया. इस पर किशोरी ने विरोध करते हुए अपनी मां को बताया. जिसके बाद मां-बेटी द्वारा शोर मचाने पर भीड़ जुट गई. शोर होता देख आरोपी भागकर रेलवे स्टेशन शिव इंटर कॉलेज तक पहुंच गया, लेकिन भीड़ ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और यहां पर उसे दबोचकर युवक की धुनाई कर दी. भीड़ में शामिल एक युवक ने शोहदे के लंबे बालों को भी काटने का प्रयास किया. इतना ही नहीं युवक को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया. कस्बा प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.