अमरोहाः जिले में गजरौला पुलिस ने किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसमें फरार चल रहे दो अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. गिरफ्तार आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया है.
ये था मामला
आपको बता दें कि गजरौला थाना क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी का दूसरे गांव के युवकों ने 13 मार्च को अपने चाचा के घर जाते समय अपहरण कर लिया था. अपहरण करने के बाद उससे एक कमरे में 24 घंटे तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया था. पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद गजरौला पुलिस ने तीन आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी.
इसे भी पढ़ेंः 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, आरोपी पर 15 केस हैं दर्ज
ये बोली पुलिस
मुकदमा दर्ज कर पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई. गुरुवार को करणी सेना के कार्यकर्ता थाने पहुंचे थे. प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी आबिद को गिरफ्तार कर लिया और उसका चालान करते हुए कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है.