ETV Bharat / state

शहीद भगत सिंह की रैली में बड़ा हादसा, छज्जे में सिर टकराने से डीजे संचालक की मौत - अमरोहा के गजरौला में युवक की मौत

अमरोहा में शहीद भगत सिंह की रैली में बड़ा हादसा हो गया. रैली के दौरान डीजे संचालक का सिर छज्जे में टकराने से उसकी मौत हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 7:14 PM IST

अमरोहा: गजरौला थाना क्षेत्र के मंडी रोड पर शहीद भगत सिंह की रैली में बड़ा हादसा हो गया. यहां रैली में शामिल डीजे संचालक मकान के छज्जे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.

दरअसल, बुधवार को आजाद शहीद भगत सिंह की जयंती पर कस्बे में युवक बाइक रैली निकाल रहे थे. रैली गजरौला कस्बे में बड़े ही धूमधाम के साथ निकल रही थी. रैली जब मंडी धनोरा मार्ग पर पहुंची तो छोटा हाथी में रखे साउंड के ऊपर बैठकर डीजे संचालक नितिन पुत्र रामचंद्र निवासी गंगानगर वीडियो बना रहा था. इस दौरान नितिन एक मकान के छज्जे बुरी तरह टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल नितिन को उपचार के लिए गजरौला सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

गजरौला थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि रैली के दौरान डीजे के ऊपर बैठे डीजे संचालक का सिर छज्जे से टकरा गया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था. सिर में गहरी चोट होने के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

अमरोहा: गजरौला थाना क्षेत्र के मंडी रोड पर शहीद भगत सिंह की रैली में बड़ा हादसा हो गया. यहां रैली में शामिल डीजे संचालक मकान के छज्जे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.

दरअसल, बुधवार को आजाद शहीद भगत सिंह की जयंती पर कस्बे में युवक बाइक रैली निकाल रहे थे. रैली गजरौला कस्बे में बड़े ही धूमधाम के साथ निकल रही थी. रैली जब मंडी धनोरा मार्ग पर पहुंची तो छोटा हाथी में रखे साउंड के ऊपर बैठकर डीजे संचालक नितिन पुत्र रामचंद्र निवासी गंगानगर वीडियो बना रहा था. इस दौरान नितिन एक मकान के छज्जे बुरी तरह टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल नितिन को उपचार के लिए गजरौला सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

गजरौला थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि रैली के दौरान डीजे के ऊपर बैठे डीजे संचालक का सिर छज्जे से टकरा गया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था. सिर में गहरी चोट होने के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें- महिला की हत्या कर दो बच्चों को कर दिया अनाथ, पति की पहले ही हो चुकी थी मौत

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.