अमरोहाः जनपद के गजरौला चौपला पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर कारों से भरा कंटेनर एक लोडर (छोटा हाथी) को बचाने के चक्कर में पलट गया. उसी रास्ते से कांवड़िया भी होकर गुजर रहे थे, गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. दुर्घटना में लोडर चालक घायल हो गया.
आपको बता दें कि रविवार की दोपहर कारों से भरा कंटेनर गुडगांव से रुद्रपुर जा रहा था. लोडर को बचाने के चक्कर में कंटेनर गजरौला एनएच-9 पर भजन होटल के पास पलट गया. गनीमत रही कि नेशनल हाईवे कांवाड़ियों द्वारा पूरी तरह से बम-बम भोले के जयकारों से भरा हुआ था. जिसमें कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और किसी कांवड़िया को चोट नहीं लगी.
यह भी पढ़ेंः चित्रकूट: पुलिस के उत्पीड़न से परेशान ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार
घायल हुए चालक ने बताया कि वह अपनी दिशा में जा रहा था. वहीं, लोडर उल्टी दिशा से आ रहा था. उसे बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर कंटेनर पलट गया. मेरे चोट आई है और किसी को कोई चोट नहीं आई है. चालक ने बताया कि वह कार लेकर रुद्रपुर को जा रहा था. कंटेनर के पलटने से कई लाख का नुकसान हो गया है. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्रेन की मदद से कारों से भरा कंटेनर को वहां से हटा दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप