ETV Bharat / state

अमेठी: अज्ञात हमलावरों ने छत पर सो रहे युवक को मारी गोली, मौत - अमेठी में हत्या

अमेठी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को बदमाशों ने उस समय अंजाम दिया जब वह अपने घर की छत पर सो रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

etv bharat
मौके पर मौजूद पुलिस बल.
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 5:46 PM IST

अमेठी: जनपद के थाना जगदीशपुर के रानीगंज स्थित एक गांव में एक 24 वर्षीय युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना सुबह तड़के करीब साढ़े चार बजे की है.

डिप्टी एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि थाना जगदीशपुर के अंतर्गत ग्राम पूरे अलहर निवासी कयूम के 24 वर्षीय पुत्र असद को उसके घर की छत पर सोते समय अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. आवाज सुनकर परिवार के सदस्यों ने बुरी तरह से घायल युवक को जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

उन्होंने बताया कि लखनऊ ले जाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज सहित पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों को मामले को गंभीरता से देखने का निर्देश दिया.

मृतक की मां की शिकायत पर जगदीशपुर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

अमेठी: जनपद के थाना जगदीशपुर के रानीगंज स्थित एक गांव में एक 24 वर्षीय युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना सुबह तड़के करीब साढ़े चार बजे की है.

डिप्टी एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि थाना जगदीशपुर के अंतर्गत ग्राम पूरे अलहर निवासी कयूम के 24 वर्षीय पुत्र असद को उसके घर की छत पर सोते समय अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. आवाज सुनकर परिवार के सदस्यों ने बुरी तरह से घायल युवक को जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

उन्होंने बताया कि लखनऊ ले जाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज सहित पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों को मामले को गंभीरता से देखने का निर्देश दिया.

मृतक की मां की शिकायत पर जगदीशपुर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.