अमेठी: जनपद में महिला किसानों ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सीएमओ के खिलाफ मोर्च खोल दिया है. लाठी-डंडों से लैस सैकड़ों की संख्या में महिला किसानों ने शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय का घेराव किया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिलाओं ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप लगाए. एक पत्र के माध्यम से जिले में हो रही स्वास्थ्य लापरवाही से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया है.
![महिलाओं ने सीएमओ कार्यालय घेरा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ame-01-women-farmers-reached-cmo-office-in-large-numbers-in-amethi-dry-upc10130_22012021160423_2201f_1611311663_192.jpg)
सीएमओ के सामने रखी कई मांगें
रीता सिंह जन कल्याण समिति की अध्यक्ष रीता सिंह की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में महिला किसानों ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने एक पत्र लिखकर कुछ महत्त्वपूर्ण बिंदुओं से सीएमओ को अवगत कराया और उनको पूरा करने की मांग की. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर ना तो दवाइयां उपलब्ध हैं और ना ही एंटी रेबीज इंजेक्शन. उन्होंने मांग की कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाइयों के साथ-साथ एंटी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाए. संयुक्त जिला अस्पताल असैदापुर में महिला डॉक्टरों की तैनाती की जाए और अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था की जाए.
मांगें नहीं पूरी हुई तो होगा विशाल प्रदर्शन
रीता सिंह ने बताया कि जिले के लगभग सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर न ही पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध है और न ही एंटी रेबीज इंजेक्शन. महिला संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए अस्पतालों में महिला डॉक्टरों की तैनाती नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर स्वास्थ्य महकमा हमारी मांगों को पूरा नहीं करता है तो उनका संगठन बड़े पैमाने पर प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा.