अमेठी: अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम सहजीपुर में नदी किनारे से एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद होने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी. इधर, मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतका शकुंतला पत्नी अशोक कुमार का शव गांव के समीप एक नदी के पास से बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों के मुताबिक शकुंतला गाय चराने के लिए घर से निकली थी. जब वो घर वापस नहीं आई तो उन लोगों ने उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान नदी के पास उसका शव मिला. परिजनों ने बताया कि मृतका के हाथ पैर बंधे थे.
वहीं, परिजनों ने ही उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मृतका के बेटे संदीप चौहान ने बताया कि हम ट्रैक्टर लेकर धान की कुटाई करने गए थे.
घर वाले फोन कर बताए तो पता चला कि मां गाय चराने गई थी. लेकिन काफी देर होने के बाद भी जब वो वापस नहीं आई तो मेरे पिता और परिवार के अन्य सदस्य उसकी तलाश में निकले. इधर, ढूंढने के क्रम में उसका शव नदी के पास मिला.
वहीं, पूरे मामले में संग्रामपुर थाना अध्यक्ष अंगद सिंह ने बताया कि एक महिला गाय चराने गई थी. जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई है. शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है. पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि महिला की पानी में डूबने से मौत हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप