अमेठी: गौरीगंज नगर क्षेत्र में एक युवक अपने बहन के पड़ोस में रहने वाली युवती से प्यार करने लगा. उन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग परवान चढ़ गया. वह एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे. इस दौरान उनके बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हो गये.
इस बीच युवती, युवक पर शादी का दबाव बनाने लगी. युवक बार-बार शादी की बात को टालता रहा. इस बात की जानकारी जब युवती के परिजनों को हुई, तब युवती के परिजनों ने युवक के परिजनों से बात की. युवती के परिजन युवक के परिजनों पर शादी का दबाव बनाने लगे.
पंचायत के बाद दोनों के परिजन शादी को राजी हो गए. दोनों परिवार की सहमति पर 22 अगस्त 2020 को युवक और युवती की शादी हो गई. युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के अगले दिन युवक के परिजनों द्वारा युवती की मां को बुलाकर उसे उसके घर भेज दिया. इसी बीच युवती से युवक के घर वालों ने सादे कागज पर युवती के अंगूठे के निशान भी लगवा लिया था.
यह मामला मंगलवार को गौरीगंज थाने पहुंचा. युवती के परिजनों से प्रार्थना पत्र लेकर गौरीगंज पुलिस ने जांच कर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया है. मामले पर कोई भी कार्रवाई न होने पर युवती के परिजन क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर से शुक्रवार को मिले. अर्पित कपूर के निर्देश पर गौरीगंज कोतवाली ने दोनों के परिजनों को बुलाकर समझाने का प्रयास किया. जिसका कोई निष्कर्ष न निकलने पर दोनों पक्षों को समय देकर घर भेज दिया है.
युवती के परिजन अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय गौरीगंज में पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाएंगे. वहीं युवक के पिता ने लगाए गए सारे आरोपों को गलत बताया है.