अमेठी: शुक्रवार को जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में प्रेक्षक सामान्य वी शशांक शेखर ने मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस लोकसभा अमेठी के प्रत्येक विधानसभा में जाकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करेगी.
जानिए क्या है मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस
- मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कलेक्ट्रेट गौरीगंज से जायस, जायस से तिलोई, तिलोई से इन्हौना, अमेठी और अमेठी से सुल्तानपुर जाएगी .
- यह बस स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से जिले के दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्हें अधिक से अधिक संख्या में मतदेय स्थलों पर उपस्थित होकर मतदान करने के लिए प्रेरित भी करेगी .
- वहीं स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने इस रैली के माध्यम से संदेश दिया कि "मत देना अपना अधिकार, बदले में न लें उपहार" और "आपका मतदान, लोकतंत्र की जान, बूढ़े हो या हो जवान,सभी करें अपना मतदान".
- मतदाता जागरूकता रैली में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राममनोहर मिश्र,अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ सहित स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
प्रेक्षक सामान्य वी शशांक शेखर जिले में आए हुए थे और संयोग से मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस डे भी था इसी मौके पर उन्होंने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह बस जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेगी.
डॉ राममनोहर मिश्र, जिला निर्वाचन अधिकारी