अमेठी: जिले में बेखौफ भू-माफिया ने कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया. राजस्व टीम के नोटिस देने के बावजूद अभी तक उसने अतिक्रमण नहीं हटाया. इसके विरोध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा.
बुधवार को रीता सिंह की अगुवाई में सैकड़ों महिलाओं ने राजस्व विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वो अनिश्चित कालीन धरना करेंगे. अमेठी की गौरीगंज तहसील के उमरा डीह गांव में कब्रिस्तान के लिए आरक्षित जमीन पर गांव के कुछ लोगों अवैध रूप से कब्जा कर रखा है.
प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बावजूद ये ज़मीन कब्ज़ा मुक्त नहीं हो सकी. बुधवार को ग्रामीण रीता सिंह की अगुवाई में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचें. यहां ग्रामीणों ने राजस्व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. अपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. रीता सिंह ने बताया कि गांव के कुछ दबंगों ने राजस्व विभाग के लेखपाल के साथ मिलकर कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा कर लिया है.
इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है. बुधवार को ग्रामीणों ने एक बार फिर कार्रवाई की मांग की है. ग्राम सभा में गाटा संख्या 874 हरिजन कब्रिस्तान के लिए आरक्षित है. अगर जल्द ज़मीन खाली नहीं कराई गई, तो ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे. एडीएम सुशील कुमार सिंह ने कहा की मामले की जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप