ETV Bharat / state

अमेठी: ग्राम प्रधान पर सरकारी धन के दुरुपयोग और गबन का आरोप - सरकारी धन का गबन

यूपी के अमेठी जिले में गांव के ही एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान पर सरकारी धन के दुरुपयोग और गबन का आरोप लगाया है. जांच अधिकारी ने सिलसिलेवार एक-एक बिंदुओं पर गहनता से जांच करते हुए शिकायतकर्ता को न्याय का अश्वासन दिया.

accused of village head misuse of govt money
ग्राम प्रधान पर गबन का आरोप
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 4:29 PM IST

अमेठी: सरकार देश के हर छोटे से छोटे गांव में विकास की रफ्तार तेज करने की बात कर रही है, ताकि ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो. वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार कर शासन को लाखों को चूना लगा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अमेठी के विकासखंड मुसाफिरखाना के मझगवां गांव में सामने आया है. यहां गांव के ही एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान पर सरकारी धन के दुरुपयोग और गबन का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी. डीएम के निर्देश पर जिले से एक टीम ने गांव पहुंचकर जांच की.

विकासखंड मुसाफिरखाना के ग्रामसभा मझगवां के फिरदौस अहमद ने ग्राम प्रधान अरमान अली के ऊपर सरकारी धन का दुरुपयोग और गबन का आरोप लगाया है. उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी और डीएम से शिकायत की थी. शिकायतकर्ता ने 17 बिंदुओं पर शिकायत की थी, जिसमें मुख्य रूप से खड़ंजा निर्माण, आवास, शौचालय, तालाब, मनरेगा में धांधली आदि शामिल है. शिकायत के आधार पर गांव पहुंचे जांच अधिकारी ने ग्राम पंचायत निधि से बनाई गई सड़कों, शौचालयों, आवासों, बंधे, नालियों की जांच की.

जांच अधिकारी ने सिलसिलेवार एक-एक बिंदुओं पर गहनता से जांच करते हुए शिकायतकर्ता को न्याय का अश्वासन दिया. जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि शिकायतकर्ता ने काफी दिन पहले शिकायत की थी. मगर लॉकडाउन के कारण जांच नहीं हो पाई. 17 बिंदुओं पर शिकायत हुई थी, जिसमें मौके पर पहुंचकर जांच की गई है. शिकायतकर्ता के कहे हुए कथनों के आधार पर ब्लॉक से इसको देखा जाएगा. अगर इसमें कुछ सत्यता पाई जाती है तो उसी हिसाब से उसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी.

हमारे गांव में यह चौथी बार जांच हो रही है. इससे पहले सभी जांच सही पाई गई थी और अभी भी सब कुछ सही पाया गया है.
-अरमान अली, ग्राम प्रधान

हम चाहते हैं कि इस पूरे मामले में अच्छे से जांच हो. अगर इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
-फिरदौस अहमद, शिकायतकर्ता

अमेठी: सरकार देश के हर छोटे से छोटे गांव में विकास की रफ्तार तेज करने की बात कर रही है, ताकि ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो. वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार कर शासन को लाखों को चूना लगा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अमेठी के विकासखंड मुसाफिरखाना के मझगवां गांव में सामने आया है. यहां गांव के ही एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान पर सरकारी धन के दुरुपयोग और गबन का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी. डीएम के निर्देश पर जिले से एक टीम ने गांव पहुंचकर जांच की.

विकासखंड मुसाफिरखाना के ग्रामसभा मझगवां के फिरदौस अहमद ने ग्राम प्रधान अरमान अली के ऊपर सरकारी धन का दुरुपयोग और गबन का आरोप लगाया है. उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी और डीएम से शिकायत की थी. शिकायतकर्ता ने 17 बिंदुओं पर शिकायत की थी, जिसमें मुख्य रूप से खड़ंजा निर्माण, आवास, शौचालय, तालाब, मनरेगा में धांधली आदि शामिल है. शिकायत के आधार पर गांव पहुंचे जांच अधिकारी ने ग्राम पंचायत निधि से बनाई गई सड़कों, शौचालयों, आवासों, बंधे, नालियों की जांच की.

जांच अधिकारी ने सिलसिलेवार एक-एक बिंदुओं पर गहनता से जांच करते हुए शिकायतकर्ता को न्याय का अश्वासन दिया. जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि शिकायतकर्ता ने काफी दिन पहले शिकायत की थी. मगर लॉकडाउन के कारण जांच नहीं हो पाई. 17 बिंदुओं पर शिकायत हुई थी, जिसमें मौके पर पहुंचकर जांच की गई है. शिकायतकर्ता के कहे हुए कथनों के आधार पर ब्लॉक से इसको देखा जाएगा. अगर इसमें कुछ सत्यता पाई जाती है तो उसी हिसाब से उसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी.

हमारे गांव में यह चौथी बार जांच हो रही है. इससे पहले सभी जांच सही पाई गई थी और अभी भी सब कुछ सही पाया गया है.
-अरमान अली, ग्राम प्रधान

हम चाहते हैं कि इस पूरे मामले में अच्छे से जांच हो. अगर इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
-फिरदौस अहमद, शिकायतकर्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.