ETV Bharat / state

कल अमेठी पहुंचेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, विकास कार्यों की रखेंगी आधारशिला

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 25 दिसंबर को तीन दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचेंगी. इस दौरान वह कई विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगी. उम्मीद जताई जा रही है कि वे यहां अमेठी वासियों को करोड़ों की सौगात देंगी.

अमेठी सांसद स्मृति ईरानी
अमेठी सांसद स्मृति ईरानी
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 7:49 PM IST

अमेठी: केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आ रही हैं. यहां वह अमेठी वासियों को करोड़ों की सौगात देंगी. स्मृति ईरानी जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. 26 नवंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे और करोड़ों के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे और लोकार्पण करेंगे. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी.

क्या है कार्यक्रम

स्मृति ईरानी के निजी सचिव विजय गुप्ता ने बताया कि 25 दिसंबर को सुबह साढ़े 9 बजे स्मृति ईरानी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी. वह दोपहर साढ़े 12 बजे सिंहपुर में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगी. उसके बाद दोपहर 2:30 बजे सुल्तानपुर के हलियापुर के गोशाला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. उसके बाद केंद्रीय मंत्री शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास लखनऊ जाएंगी.

वहां से लौटकर शाम 6 बजे रायबरेली के चंदापुर गांव में हरषेनद छोटे राजा के घर जाएंगी. उसके बाद रात आठ बजे तिलोई विधायक मयंकेश्वर सिंह के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी. कुछ दिन पहले विधायक के चचेरे भाई का निधन हो गया था. उसके बाद स्मृति ईरानी रात 9:30 बजे गौरीगंज के जामो रोड पर स्थित कैम्प कार्यालय/आवास जाकर रात्रि विश्राम करेंगी.

ग्रामीणों के साथ सुनेंगी मन की बात

केंद्रीय मंत्री और उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन मुस्तैद हो गया है. जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि विकास योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण समारोह को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. बता दें कि स्मृति ईरानी 27 दिसंबर को रायबरेली जिले के सलोन विधानसभा क्षेत्र के किसी एक गांव में 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनेंगी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गांव के लोगों की समस्याओं से भी रूबरू होंगी.

अमेठी: केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आ रही हैं. यहां वह अमेठी वासियों को करोड़ों की सौगात देंगी. स्मृति ईरानी जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. 26 नवंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे और करोड़ों के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे और लोकार्पण करेंगे. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी.

क्या है कार्यक्रम

स्मृति ईरानी के निजी सचिव विजय गुप्ता ने बताया कि 25 दिसंबर को सुबह साढ़े 9 बजे स्मृति ईरानी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी. वह दोपहर साढ़े 12 बजे सिंहपुर में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगी. उसके बाद दोपहर 2:30 बजे सुल्तानपुर के हलियापुर के गोशाला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. उसके बाद केंद्रीय मंत्री शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास लखनऊ जाएंगी.

वहां से लौटकर शाम 6 बजे रायबरेली के चंदापुर गांव में हरषेनद छोटे राजा के घर जाएंगी. उसके बाद रात आठ बजे तिलोई विधायक मयंकेश्वर सिंह के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी. कुछ दिन पहले विधायक के चचेरे भाई का निधन हो गया था. उसके बाद स्मृति ईरानी रात 9:30 बजे गौरीगंज के जामो रोड पर स्थित कैम्प कार्यालय/आवास जाकर रात्रि विश्राम करेंगी.

ग्रामीणों के साथ सुनेंगी मन की बात

केंद्रीय मंत्री और उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन मुस्तैद हो गया है. जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि विकास योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण समारोह को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. बता दें कि स्मृति ईरानी 27 दिसंबर को रायबरेली जिले के सलोन विधानसभा क्षेत्र के किसी एक गांव में 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनेंगी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गांव के लोगों की समस्याओं से भी रूबरू होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.