ETV Bharat / state

मोहब्बत की दुकान खोलने पर भड़कीं स्मृति ईरानी, कहा- कांग्रेस राजनीति नहीं, व्यवसाय कर रही है

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची हैं. स्मृति ईरानी ने जिले में नगर पालिका कार्यालय का लोकार्पण किया है. साथ ही कांग्रेस पार्टी पर निशान साधा है.

f
f
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 3:11 PM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

अमेठीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची. यहां उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी की. स्मृति ईरानी ने कहा की कांग्रेस के कार्यकर्ता मोहब्बत की दुकान खोल कर यह प्रमाणित कर रहे है कि कांग्रेस के लिए राजनीति व्यवसाय है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस को राष्ट्र निर्माण से कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस तो राजनीति नहीं, बल्कि व्यवसाय कर रही है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को गौरीगंज नगर पालिका कार्यालय का वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि-विधान से पूजन कर लोकार्पण किया. इसके बाद मीडिया के सवालों पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोहब्बत की दुकान खोलकर यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस को राष्ट्र से कोई मतलब नहीं है. इस दौरान स्मृति ने आम जनमानस की समस्याओं को भी सुना.

इसी दौरान गौरीगंज के माधवपुर के रहने वाले गंभीर बीमार से ग्रस्त एक साल के नवजात शिशु के इलाज के लिए स्मृति इरानी ने कहा हम इलाज के लिए पूरा जिम्मा उठाएंगे. एक वर्षीय नवजात शिशु सिदांस अग्रहरि को हार्ट की बीमारी है. जिसके इलाज में अधिक खर्चा होने के चलते उसके अभिभावक इलाज कराने में असमर्थ हैं. इस पर स्मृति ने पीड़ित बच्चे के पिता को पूरे परिजनों के साथ दिल्ली बुलाया, उसे ऑपरेशन और इलाज की जिम्मेदारी उठाने का आश्वाशन दिया. इसके बाद उनका काफिला वहां से रवाना हो गया.

क्या है मोहब्बत की दुकान
अमेठी संसदीय क्षेत्र के जायस कस्बे में एक युवक ने अपनी दुकान पर मोहब्बत की दुकान का बोर्ड लगा कर दुकान का नाम बदल दिया था. दुकान में प्रियंका गांधी राहुल गांधी का फोटो लगाकर दुकान को सजाया है. दुकानदार ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर दुकान का नाम बदल है.

उसने उस समय कहा था कि ऐसी दुकानें पूरे देश में खुलनी चाहिए और अब नफरत की राजनीति नहीं चलेगी. राहुल गांधी पूरे देश को एक साथ लेकर चलने के साथ-साथ मोहब्बत का पैगाम दे रहे हैं जिसे लेकर आज शनिवार को स्मृति ईरानी ने कांग्रेश को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है.

पढेंः मंत्री संजय निषाद का तंज, अब भाड़े के पहलवान चला रहे समाजवादी पार्टी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

अमेठीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची. यहां उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी की. स्मृति ईरानी ने कहा की कांग्रेस के कार्यकर्ता मोहब्बत की दुकान खोल कर यह प्रमाणित कर रहे है कि कांग्रेस के लिए राजनीति व्यवसाय है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस को राष्ट्र निर्माण से कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस तो राजनीति नहीं, बल्कि व्यवसाय कर रही है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को गौरीगंज नगर पालिका कार्यालय का वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि-विधान से पूजन कर लोकार्पण किया. इसके बाद मीडिया के सवालों पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोहब्बत की दुकान खोलकर यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस को राष्ट्र से कोई मतलब नहीं है. इस दौरान स्मृति ने आम जनमानस की समस्याओं को भी सुना.

इसी दौरान गौरीगंज के माधवपुर के रहने वाले गंभीर बीमार से ग्रस्त एक साल के नवजात शिशु के इलाज के लिए स्मृति इरानी ने कहा हम इलाज के लिए पूरा जिम्मा उठाएंगे. एक वर्षीय नवजात शिशु सिदांस अग्रहरि को हार्ट की बीमारी है. जिसके इलाज में अधिक खर्चा होने के चलते उसके अभिभावक इलाज कराने में असमर्थ हैं. इस पर स्मृति ने पीड़ित बच्चे के पिता को पूरे परिजनों के साथ दिल्ली बुलाया, उसे ऑपरेशन और इलाज की जिम्मेदारी उठाने का आश्वाशन दिया. इसके बाद उनका काफिला वहां से रवाना हो गया.

क्या है मोहब्बत की दुकान
अमेठी संसदीय क्षेत्र के जायस कस्बे में एक युवक ने अपनी दुकान पर मोहब्बत की दुकान का बोर्ड लगा कर दुकान का नाम बदल दिया था. दुकान में प्रियंका गांधी राहुल गांधी का फोटो लगाकर दुकान को सजाया है. दुकानदार ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर दुकान का नाम बदल है.

उसने उस समय कहा था कि ऐसी दुकानें पूरे देश में खुलनी चाहिए और अब नफरत की राजनीति नहीं चलेगी. राहुल गांधी पूरे देश को एक साथ लेकर चलने के साथ-साथ मोहब्बत का पैगाम दे रहे हैं जिसे लेकर आज शनिवार को स्मृति ईरानी ने कांग्रेश को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है.

पढेंः मंत्री संजय निषाद का तंज, अब भाड़े के पहलवान चला रहे समाजवादी पार्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.