अमेठीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में मेगा रोड शो निकाल कर सामूहिक रूप से बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से जिताने की अपील की. रोड शो में विशाल जन सैलाब उमड़ा. जन सैलाब देख गदगद स्मृति ने अपने मोबाइल से जन सैलाब को कैमरे में कैद भी किया. रोड शो के दौरान पूरा अमेठी भगवा मय हो गया. जगह-जगह लोगों ने स्मृति के ऊपर पुष्प वर्षा की. स्मृति ईरानी की एक झलक पाने के लिए लोग अपने घरों की छतों पर खड़े दिखाई पड़े. दिन भर अमेठी में बीजेपी के कद्दावर नेताओं का जमावड़ा लगा रहा.
यूपी निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को अमेठी भगवा मय हो गया. चारों निकाय क्षेत्रों में सड़कों पर विशाल जन सैलाब दिखाई पड़ा. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी के कद्दावर नेताओं का दिन भर अमेठी में जमावड़ा लगा रहा. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का काफिला सबसे पहले जायस नगर पालिका पहुंचा, जहां बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. जायस कस्बे में रोड के शो के दौरान विशाल जन सैलाब दिखाई पड़ा. स्मृति ईरानी में वहां बीजेपी उम्मीदवार बीना सोनकर को जिताने के लिए लोगों से अपील की. उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और आजम गढ़ सांसद दिनेश लाल यादव भी मौजूद रहे.
इसके बाद उनका काफिला सीधे गौरीगंज पहुंचा, जहां केंद्रीय मंत्री सहित बीजेपी अन्य कद्दावर नेताओं ने एक चुनावी जन सभा को संबोधित किया. वहां स्मृति ईरानी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए नगर के समग्र विकास हेतु बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह को जिताने की अपील किया. वहां आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव ने गाने माध्यम से अपराधियों पर तंज कसा. उन्होंने गाना कर बुलडोजर द्वारा हो रही कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त होने का दावा किया. उनके गाने पर वहां मौजूद लोगों जम कर तालियां बजाईं. इसके बाद उनका काफिला अमेठी पहुंचा, जहां बीजेपी प्रत्याशी अंजू कसौधन के पक्ष में रोड निकाला. रोड शो के दौरान ऐतिहासिक जन समूह सड़कों पर दिखाई पड़ा. स्मृति की एक झलक पाने के लिए महिलाएं अपने घरों की छतों पर खड़ी नजर आईं.
वहीं, महिलाओं ने स्मृति के काफिले पर पुष्प वर्षा की. अपार भीड़ और अपनापन देखने के बाद स्मृति भी अपने मोबाइल से जनसमूह को कैमरे में कैद करने लगी. अमेठी में राजेश अग्रहरी की पत्नी एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमा देवी, एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला, शैलेंद्र सिंह सहित अन्य नेता रोड शो में शामिल हुए. रोड शो अमेठी रामलीला मैदान में जनसभा के रूप में तब्दील हो गया. जनसभा में बीजेपी नेताओं ने बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की. इसके बाद उनका काफिला मुसाफिर खाना के लिए रवाना हो गया, जहां कस्बे में रोड शो निकाल कर बीजेपी कैंडिडेट के लिए जन समर्थन जुटाया.