ETV Bharat / state

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सुना अपनों का दर्द, अधिकारियों के दिए जरूरी निर्देश

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ई-चौपाल के जरिए अमेठी की जनता का दर्द सुना. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए.

amethi news
अमेठी सांसद स्मृति ने ई चौपाल लगाकर सुनी लोगों की शिकायतें.
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 9:41 PM IST

अमेठी: अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जनता की समस्याओं का निदान समय से गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए. कोरोना महामारी के बीच स्मृति ईरानी मंगलवार को ई-चौपाल के द्वितीय चरण को प्रारंभ करते हुए लोगों की समस्याएं सुन रहीं थीं. स्मृति ने अधिकारियों से कहा कि विकास योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचना चाहिए.

amethi news
अमेठी सांसद स्मृति ने ई चौपाल लगाकर सुनी लोगों की शिकायतें.

स्मृति ईरानी विकास खंड अमेठी के ग्राम पंचायत रामदयपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय बाहापुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से ऑनलाइन संवाद कर जन समस्याएं सुनी. मौके पर समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके साथ ही सांसद विकासखंड भेटुआ अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खंडहर, विकासखंड संग्रामपुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय करनाईपुर तथा विकासखंड भादर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भादर में भी ऑनलाइन संवाद कर जन समस्याएं सुनी.

amethi news
अमेठी सांसद स्मृति ने ई चौपाल लगाकर सुनी लोगों की शिकायतें.

केंद्रीय मंत्री के सामने ई-चौपाल में शिकायतकर्ताओं ने नाली, खड़ंजा मरम्मत, रोजगार हेतु ऋण दिलाने, आवास सहित अन्य समस्याएं रखीं, जिस पर स्मृति ने शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देश दिया. स्मृति ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जन सामान्य से संवाद स्थापित करने के लिए द्वितीय चरण में ई-चौपाल का आयोजन किया गया है. इस दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा कि ई-चौपाल के दौरान प्राप्त शिकायतों का संबंधित अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 5 सितंबर तक जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सांसद की अध्यक्षता में ई-चौपाल का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अंकुर लाठर, उप जिलाधिकारी अमेठी योगेंद्र सिंह सहित जनप्रतिनिधि, शिकायतकर्ता व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे.

अमेठी: अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जनता की समस्याओं का निदान समय से गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए. कोरोना महामारी के बीच स्मृति ईरानी मंगलवार को ई-चौपाल के द्वितीय चरण को प्रारंभ करते हुए लोगों की समस्याएं सुन रहीं थीं. स्मृति ने अधिकारियों से कहा कि विकास योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचना चाहिए.

amethi news
अमेठी सांसद स्मृति ने ई चौपाल लगाकर सुनी लोगों की शिकायतें.

स्मृति ईरानी विकास खंड अमेठी के ग्राम पंचायत रामदयपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय बाहापुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से ऑनलाइन संवाद कर जन समस्याएं सुनी. मौके पर समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके साथ ही सांसद विकासखंड भेटुआ अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खंडहर, विकासखंड संग्रामपुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय करनाईपुर तथा विकासखंड भादर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भादर में भी ऑनलाइन संवाद कर जन समस्याएं सुनी.

amethi news
अमेठी सांसद स्मृति ने ई चौपाल लगाकर सुनी लोगों की शिकायतें.

केंद्रीय मंत्री के सामने ई-चौपाल में शिकायतकर्ताओं ने नाली, खड़ंजा मरम्मत, रोजगार हेतु ऋण दिलाने, आवास सहित अन्य समस्याएं रखीं, जिस पर स्मृति ने शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देश दिया. स्मृति ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जन सामान्य से संवाद स्थापित करने के लिए द्वितीय चरण में ई-चौपाल का आयोजन किया गया है. इस दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा कि ई-चौपाल के दौरान प्राप्त शिकायतों का संबंधित अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 5 सितंबर तक जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सांसद की अध्यक्षता में ई-चौपाल का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अंकुर लाठर, उप जिलाधिकारी अमेठी योगेंद्र सिंह सहित जनप्रतिनिधि, शिकायतकर्ता व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.