अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की चौपाल में आम लोगों ने विकास के दावों की हवा निकाल दी. जगदीशपुर में सोमवार को आयोजित चौपाल में सरकारी योजनाओं से वंचित महिलाओं का विशाल हुजूम उमड़ा. इस दौरान चौपाल में पहुंची महिला ने कहा कि उन्हें शौचालय और आवास का लाभ आजतक उन्हें नहीं मिला. जबकि उन्होंने कई बार अधिकारियों से शिकायत की.
जगदीशपुर के दिछौली गांव निवासनी शिव दुलारी ने कहा कि 'मेरे पास कालोनी, शौचालय व घर नहीं हैं, जिसको कई बार प्रधान व सिक्रेट्री से कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. सांसद के पास अपनी समस्या लेकर आई तो बोली सब ठीक हो जाएगा. वहीं, रीता देवी ने कहा कि 'मैं यहां रहने और पेंशन की समस्या लेकर आई थी. अधिकारी को मिलकर कागज दे दिया है. सांसद से भी मुलाकात हुई. प्रधान से कई बार कहा लेकिन काम नहीं हुआ. इसी तरह मटका देवी ने कहा कि 'मेरा घर ऐसे ही बना हैं मढ़हा में है. आज यहां कालोनी और पेंशन की समस्या लेकर आए हैं. प्रधान से कई बार कहा लेकिन सुनते नहीं हैं. अपनी परेशानी बताई तो सांसद बोली आप का काम होगा निश्चित रहे.'
आवास से वंचित पात्र महिला पंचायत भवन में रहने को मजबूर
जगदीशपुर के दिछौली गांव निवासनी अनवरी ने कहा कि 'मेरे पास रहने को घर नहीं हैं. हम पंचायत भवन में रहते हैं. सांसद से शिकायत किया तो बोली कि आपको पर्ची मिलेगी तो आप आइयेगा. जगदीशपुर के दिछौली गांव निवासनी शहाना कहा कि 'मेरे पास जगह जमीन नहीं हैं. हम पंचायत भवन में रहते हैं. मेरे पास आवास नहीं हैं, इसी की शिकायत करने यहां आए हैं. सांसद बोली है, तुमको पर्ची मिलेगी.
सांसद के पैरों पर गिरी महिलाएं
इसी तरह स्मृति ईरानी संग्राम पुर अंतर्गत करनाई पुर तिवारी पुर में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रही थी. चौपाल में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आवास मनरेगा भूमि समतलीकरण सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया. चौपाल में शिकायत कर्ताओं का विशाल जनसैलाब उमड़ा. चौपाल से निकलते ही कुछ महिलाओं ने संग्राम पुर पुलिस पर हत्या को आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाते हुए सांसद के पैर पर गिर पड़ी. महिलाओं ने कहा कि संग्रामपुर पुलिस हत्या के मामले को आत्महत्या का रूप देने में जुटी है.
इसे भी पढ़ें-अमेठी में स्मृति ईरानी ने चौपाल लगाकर सुनीं आम लोगों की समस्याएं
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिलाओं को समझाते हुए कहा कि आप लोगों की सारी बातें सुनी गई है. थोड़ी देर पहले आप लोग पुलिस से मिलकर उनके आश्वासन पर संतुष्ट हुए थे. उन्होंने महिलाओं से कहा कि पुलिस अधीक्षक ने आपकी जांच गौरीगंज के लिए ट्रांसफर कर दी गई है. बता दें कि संग्रामपुर क्षेत्र मे विगत 28 अप्रैल को अनिकेश गुप्ता उर्फ मदन पुत्र बंशीलाल गुप्ता निवासी भौसिंहपुर थाना संग्रामपुर का क्षत विक्षत अवस्था में शव फांसी के फंदे से लटकता मिला था. जिसको लेकर परिजनों ने काफी हंगामा भी किया था. परिजनों ने आरोप लगाया था कि संग्रामपुर पुलिस के लापरवाही का नतीजा है कि उनके बेटे का का शव मिला.