ETV Bharat / state

अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने स्कूटी चलाकर किया प्रचार - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

अमेठी में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने स्कूटी चलाकर प्रचार किया. उसके बाद उन्होंने गौरीगंज में एक जनसभा को संबोधित किया.

etv bharat
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 9:48 PM IST

अमेठीः जिले में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने स्कूटी चलाकर प्रचार किया. इसके बाद उन्होंने गौरीगंज में एक जनसभा को संबोधित किया. स्मृति ईरानी ने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा के गुंडों से बता दो बुलडोजर बाबा की सरकार है. सपा के गुंडे ने एक वकील और हिंदुस्तानी को इसलिए पिटाई कर दिया क्यों कि उसने पैसा बांटने के लिए मना किया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गौरीगंज जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा के गुंडों ने कल चौक पर तहसील के सामने उमाशंकर मिश्र को पीटा. उमाशंकर मिश्र का दोष ये था कि सपा के गुंडे एंबुलेंस से पैसा बांटने का दुस्साहस कर रहे थे. जिसका इन्होंने विरोध किया. आप लोग इन गुंडों को करारा जवाब दीजिए. स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि बुलडोजर बाबा का राज है. आप एफआईआर करवाइये कड़ी कार्रवाई होगी.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

आपको बताना मुनासिब होगा कि बीते दिनों समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले उमाशंकर मिश्र, सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के भाई और उनके समर्थकों ने पिटाई कर दिया था. उमाशंकर का आरोप था कि एंबुलेंस समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक राकेश प्रताप सिंह चुनाव प्रभावित कराने के लिए पैसा बांटने जा रहे थे, जिसका विरोध करने पर उन्हें लोगों ने बेइज्जत कर मारा पीटा था. वहीं मामला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंच से उठाया.

etv bharat
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

आपको बताना मुनासिब होगा कि बीते दिनों समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले उमाशंकर मिश्र सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के भाई और उनके समर्थकों ने पिटाई कर दिया था. उमाशंकर का आरोप था कि एम्बुलेंस से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक राकेश प्रताप सिंह चुनाव प्रभावित कराने के लिए पैसा बांटने जा रहे थे. जिसका विरोध करने पर उन्हें लोगों ने बेइज्जत कर मारा पीटा था. आज वही मामला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंच से उठाया. उमाशंकर पेशे से वकील हैं और बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी हैं.

उन्होंने सरकारी योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि कोरोना महामारी में मुफ्त की वैक्सीन सरकार ने सभी को लगवाया. वहीं उन्होंने उज्जवला योजना, राशन, शौचालय जैसी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के दम पर लोगों से भाजपा के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करने की अपील किया. इसके पूर्व स्मृति ईरानी ने बाइक रैली निकालकर रोड शो किया. टिकारिया मोड़ से कलेक्ट्रेट मोड़ तक गौरीगंज कस्बे में स्मृति ईरानी ने खुद स्कूटी चला कर लोगों से भाजपा के पक्ष में प्रत्याशी चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी के लिए वोट मांगा. इसके बाद उन्होंने तिलोई विधानसभा और जगदीशपुर विधानसभा में जनसभा के माध्यम से लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील किया. बाइक रैली में भाजपा नेता व लोकगायक मनोज तिवारी भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह का सपा पर तंज, कहा- 'स' का मतलब सम्पत्ति और 'पा' का मतलब परिवारवाद

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 2014 के आम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लडा था. जिसमें स्मृति ईरानी चुनाव हार गई थीं. चुनाव हारने के बाद भी स्मृति ने अमेठी को नहीं छोड़ा. जिसके परिणाम स्वरूप 2017 के चुनाव में स्मृति ने तीन सीटों पर कमल खिला दिया. उसके बाद 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के गढ़ को पूरी तरह धराशाई कर दिया. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री बना कर स्मृति को इस जीत का इनाम दिया. अब देखना होगा की इस चुनाव में जनता किसके पक्ष में जायेगी.

अमेठीः जिले में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने स्कूटी चलाकर प्रचार किया. इसके बाद उन्होंने गौरीगंज में एक जनसभा को संबोधित किया. स्मृति ईरानी ने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा के गुंडों से बता दो बुलडोजर बाबा की सरकार है. सपा के गुंडे ने एक वकील और हिंदुस्तानी को इसलिए पिटाई कर दिया क्यों कि उसने पैसा बांटने के लिए मना किया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गौरीगंज जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा के गुंडों ने कल चौक पर तहसील के सामने उमाशंकर मिश्र को पीटा. उमाशंकर मिश्र का दोष ये था कि सपा के गुंडे एंबुलेंस से पैसा बांटने का दुस्साहस कर रहे थे. जिसका इन्होंने विरोध किया. आप लोग इन गुंडों को करारा जवाब दीजिए. स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि बुलडोजर बाबा का राज है. आप एफआईआर करवाइये कड़ी कार्रवाई होगी.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

आपको बताना मुनासिब होगा कि बीते दिनों समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले उमाशंकर मिश्र, सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के भाई और उनके समर्थकों ने पिटाई कर दिया था. उमाशंकर का आरोप था कि एंबुलेंस समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक राकेश प्रताप सिंह चुनाव प्रभावित कराने के लिए पैसा बांटने जा रहे थे, जिसका विरोध करने पर उन्हें लोगों ने बेइज्जत कर मारा पीटा था. वहीं मामला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंच से उठाया.

etv bharat
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

आपको बताना मुनासिब होगा कि बीते दिनों समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले उमाशंकर मिश्र सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के भाई और उनके समर्थकों ने पिटाई कर दिया था. उमाशंकर का आरोप था कि एम्बुलेंस से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक राकेश प्रताप सिंह चुनाव प्रभावित कराने के लिए पैसा बांटने जा रहे थे. जिसका विरोध करने पर उन्हें लोगों ने बेइज्जत कर मारा पीटा था. आज वही मामला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंच से उठाया. उमाशंकर पेशे से वकील हैं और बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी हैं.

उन्होंने सरकारी योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि कोरोना महामारी में मुफ्त की वैक्सीन सरकार ने सभी को लगवाया. वहीं उन्होंने उज्जवला योजना, राशन, शौचालय जैसी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के दम पर लोगों से भाजपा के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करने की अपील किया. इसके पूर्व स्मृति ईरानी ने बाइक रैली निकालकर रोड शो किया. टिकारिया मोड़ से कलेक्ट्रेट मोड़ तक गौरीगंज कस्बे में स्मृति ईरानी ने खुद स्कूटी चला कर लोगों से भाजपा के पक्ष में प्रत्याशी चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी के लिए वोट मांगा. इसके बाद उन्होंने तिलोई विधानसभा और जगदीशपुर विधानसभा में जनसभा के माध्यम से लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील किया. बाइक रैली में भाजपा नेता व लोकगायक मनोज तिवारी भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह का सपा पर तंज, कहा- 'स' का मतलब सम्पत्ति और 'पा' का मतलब परिवारवाद

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 2014 के आम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लडा था. जिसमें स्मृति ईरानी चुनाव हार गई थीं. चुनाव हारने के बाद भी स्मृति ने अमेठी को नहीं छोड़ा. जिसके परिणाम स्वरूप 2017 के चुनाव में स्मृति ने तीन सीटों पर कमल खिला दिया. उसके बाद 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के गढ़ को पूरी तरह धराशाई कर दिया. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री बना कर स्मृति को इस जीत का इनाम दिया. अब देखना होगा की इस चुनाव में जनता किसके पक्ष में जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.