अमेठी: जनपद के जामो क्षेत्र की दो महिलाओं के आत्मदाह करने की कोशिश के बाद विपक्ष सरकार को घेरने में लगा है. वहीं सत्ता के लोग प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देकर शीघ्र पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत हैं. इस मामले में पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश के सदस्य विजय विक्रम सिंह ने प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखा है. उन्होंने अनुरोध किया है कि गंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओं के इलाज में किसी तरह की लापरवाही न की जाए.
इस प्रकरण में जामो पुलिस और राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारियों की कार्यशैली पर विजय विक्रम सिंह ने सवाल खड़े किए और प्रमुख सचिव गृह को अवगत कराया कि जामो थाने की पुलिस और गौरीगंज तहसील के राजस्व विभाग के अधिकारियों से न्याय न मिल पाने के कारण महिलाओं ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. साथ ही दोनों विभागों से जुड़े अधिकारियों को निलंबित करने की भी मांग की है. इस पत्र की प्रतिलिपि पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या, जिलाधिकारी अमेठी और पुलिस अधीक्षक अमेठी को भी भेजी गई है.
विजय विक्रम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोक भवन कार्यालय के सामने अमेठी जनपद के जामो थाना के जामो कस्बे की दो महिलाओं ने जमीनी विवाद के चलते आत्मदाह का प्रयास किया. दोनों महिलाएं बुरी तरह जल गई हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों महिलाओं का इलाज श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल में चल रहा है. उनके बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं की जमीन को कब्जा करने का जिसने भी प्रयास किया है, वो दंडित किए जाएंगे. इस प्रकरण में जो भी अधिकारी दोषी होंगे या जो भी लापरवाही करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
साथ ही विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति संवेदनशील बनने की जरूरत है. इस मामले में राजनीति न करने का भी अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के पक्षधर हैं. सरकार महिलाओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही है और महिलाओं को न्याय दिलाया जाएगा. विपक्ष का कुशासन पहले ही जनता देख चुकी है.
लखनऊ विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास
अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के कस्बे की रहने वाली मां-बेटी ने शुक्रवार को लखनऊ विधानसभा के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया था, जिन्हें घायल अवस्था में लखनऊ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उक्त मामले में अमेठी के प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई. पहले क्षेत्राधिकारी गौरीगंज और एसडीएम गौरीगंज मौके पर जाकर छानबीन किया. वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर जाकर पूरे मामले में देर रात करीब 11 बजे निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की.
क्या है पूरा मामला
मामला 9 मई 2020 का है. गुड़िया का अपने पड़ोसी अर्जुन साहू से नाली को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद गुड़िया की तहरीर पर जामो थाने में अर्जुन साहू समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. विपक्षी अर्जुन साहू की तहरीर पर गुड़िया पर भी धारा 323, 452, 308 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. जनपद की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी. इस बीच दोनों महिलाओं ने जनपद से मण्डल तक के पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी. पीड़ितों ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व दो दिन पहले गौरीगंज सीओ अर्पित कपूर से भी मुलाकात कर इस घटना से अवगत कराया था.