ETV Bharat / state

होली के हुड़दंग में एकाएक चलने लगे लाठी-डंडे, दो लोगों की मौत-सात घायल - अमेठी की खबरें

पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह ने बताया कि डीएम अमेठी और वह मौके पर मौजूद हैं. सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों की फोर्स लगाई गई है. दोनों शवों का पंचनामभर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

etv bharat
होली के हुड़दंग में एकाएक चलने लगे लाठी-डंडे, दो लोगों की मौत-सात घायल
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 5:05 PM IST

Updated : Mar 18, 2022, 5:58 PM IST

अमेठी. रंग लगाने के विवाद में जमकर लाठी डंडे चले. इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, घटना में सात लोग घायल हुए हैं. दो की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने लखनऊ उन्हें रेफर कर दिया है. जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके का मुआइना किया. पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

होली के हुड़दंग में एकाएक चलने लगे लाठी-डंडे, दो लोगों की मौत-सात घायल

घटना जिले के जामो थाना क्षेत्र के बाबूपुर रेवणा की है. बताया जा रहा है कि यहां होली खेलते समय दो पक्षों में रंग लगाने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते हालत इतनी बेकाबू हो गई कि लाठी-डंडे व धारदार हथियार चलने लगे. दोनों पक्षों से करीब नौ लोग घायल हुए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आया गया जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पातल में चल रहा है. दो हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने लखनऊ रिफर कर दिया अन्य लोगों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.

घटना में अखंड प्रताप सिंह (32) व शिवराज पासी (55) को गंभीर चोट आई जिसमें दोनों लोगों की मौत हो गई. वहीं, सर्वेश (25) राजकुमारी (35) प्रमोद (18) शिवानी (14) सहित सात लोग घायल हो गए है.

पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह ने बताया कि डीएम अमेठी और वह मौके पर मौजूद हैं. सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों की फोर्स लगाई गई है. दोनों शवों का पंचनामभर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई करके दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि रंग लगाने को लेकर विवाद हुआ है. इसमें दो की मौत हो गई है. पांच-छह लोग घायल हैं.

अमेठी. रंग लगाने के विवाद में जमकर लाठी डंडे चले. इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, घटना में सात लोग घायल हुए हैं. दो की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने लखनऊ उन्हें रेफर कर दिया है. जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके का मुआइना किया. पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

होली के हुड़दंग में एकाएक चलने लगे लाठी-डंडे, दो लोगों की मौत-सात घायल

घटना जिले के जामो थाना क्षेत्र के बाबूपुर रेवणा की है. बताया जा रहा है कि यहां होली खेलते समय दो पक्षों में रंग लगाने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते हालत इतनी बेकाबू हो गई कि लाठी-डंडे व धारदार हथियार चलने लगे. दोनों पक्षों से करीब नौ लोग घायल हुए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आया गया जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पातल में चल रहा है. दो हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने लखनऊ रिफर कर दिया अन्य लोगों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.

घटना में अखंड प्रताप सिंह (32) व शिवराज पासी (55) को गंभीर चोट आई जिसमें दोनों लोगों की मौत हो गई. वहीं, सर्वेश (25) राजकुमारी (35) प्रमोद (18) शिवानी (14) सहित सात लोग घायल हो गए है.

पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह ने बताया कि डीएम अमेठी और वह मौके पर मौजूद हैं. सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों की फोर्स लगाई गई है. दोनों शवों का पंचनामभर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई करके दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि रंग लगाने को लेकर विवाद हुआ है. इसमें दो की मौत हो गई है. पांच-छह लोग घायल हैं.

Last Updated : Mar 18, 2022, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.