अमेठी: जिले में देर रात अमेठी कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम के साथ कुछ इनामी बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से एसओजी के एक सिपाही और एक बदमाश घायल हो गए. बता दें कि ये दोनों बदमाश लंबे समय से वांछित चल रहे थे. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
मुठभेड़ में एसओजी का एक सिपाही घायल
जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना मिलने पर अमेठी कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीमों ने अंतू रोड के बाईपास पर चेकिंग अभियान चलाय गया था. इस दौरान बाइक सवार संदिग्धों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के ऊपर इनाम घोषित किया गया था. गिरफ्तार बदमाशों में से एक के ऊपर 25 हजार तो दूसरे के ऊपर 12 हजार का इनाम घोषित था. वहीं इस एनकाउंटर के दौरान एसओजी का एक सिपाही भी घायल हो गया, जिसका इलाज सीएचसी अमेठी में कराया जा रहा है.
पुलिस को काफी दिनों से थी इनकी तलाश
गिरफ्तार किए गए बदमाश लम्बे समय से पुलिस को चकमा देते आ रहे थे. इन बदमाशों ने अभी कुछ ही दिनों पहले पुलिस के ऊपर भी हमला किया था. तब से ये सभी वांछित चल रहे थे. पुलिस ने इनके कब्जे से एक बाइक, अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया है.