ETV Bharat / state

अमेठी : मुंबई से लौटे दो सगे भाई मिले कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 13 - कोरोना पॉजिटिव

अमेठी जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. यह दोनों सगे भाई हैं और बीते दिनों मुंबई से आए थे. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है.

मुंबई से लौटे दो सगे भाई मिले कोरोना पॉजिटिव.
मुंबई से लौटे दो सगे भाई मिले कोरोना पॉजिटिव.
author img

By

Published : May 14, 2020, 8:54 PM IST

अमेठी: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर 48 घंटे बाद यहां कोई न कोई संक्रमित मरीज मिल रहा है. गुरुवार को जनपद में दो और पॉजिटिव केस मिले. यह दोनों सगे भाई हैं और बीते दिनों मुंबई से आए थे.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने इन दोनों युवकों को पड़ोसी सुल्तानपुर जिले के कुड़वार स्थित एल-1 हॉस्पिटल भेज दिया है. अबतक जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हो गई है.

मरीजों की संख्या बढ़ना प्रशासन के लिए चिंता का विषय
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरएम श्रीवास्तव ने इन दोनों नए केस की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार दोनों मरीज जनपद के तिलोई तहसील अंतर्गत जायस थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. 11 मई को मुंबई से आए थे. इन सभी को घर में ही क्वॉरंटाइन किया गया था, जिसके बाद जांच के लिए इनके सैंपल लखनऊ भेजे गये थे. गुरुवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें कुड़वार स्थित एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया.

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पॉजिटिव केस मिलने पर ग्राम नकदेयापुर सहित 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. कोविड-19 के प्रभाव को रोकने के लिए एक किलोमीटर की परिधि को अस्थाई रूप से सील कर दिया है और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गयी है. बीते 5 मई से जनपद में हर 48 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ना कहीं न कहीं प्रशासन के लिए चिंता का विषय है.

अमेठी: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर 48 घंटे बाद यहां कोई न कोई संक्रमित मरीज मिल रहा है. गुरुवार को जनपद में दो और पॉजिटिव केस मिले. यह दोनों सगे भाई हैं और बीते दिनों मुंबई से आए थे.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने इन दोनों युवकों को पड़ोसी सुल्तानपुर जिले के कुड़वार स्थित एल-1 हॉस्पिटल भेज दिया है. अबतक जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हो गई है.

मरीजों की संख्या बढ़ना प्रशासन के लिए चिंता का विषय
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरएम श्रीवास्तव ने इन दोनों नए केस की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार दोनों मरीज जनपद के तिलोई तहसील अंतर्गत जायस थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. 11 मई को मुंबई से आए थे. इन सभी को घर में ही क्वॉरंटाइन किया गया था, जिसके बाद जांच के लिए इनके सैंपल लखनऊ भेजे गये थे. गुरुवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें कुड़वार स्थित एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया.

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पॉजिटिव केस मिलने पर ग्राम नकदेयापुर सहित 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. कोविड-19 के प्रभाव को रोकने के लिए एक किलोमीटर की परिधि को अस्थाई रूप से सील कर दिया है और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गयी है. बीते 5 मई से जनपद में हर 48 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ना कहीं न कहीं प्रशासन के लिए चिंता का विषय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.