अमेठी: जिले में तीन गर्भवती महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. मुख्य चिकित्साधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि 26 और 27 मई को अस्पताल में प्रसव के लिए आई तीन गर्भवती महिलाओं की रविवार देर शाम रिपोर्ट आई है. एसजीपीजीआई से आई इस रिपोर्ट में तीनों गर्भवती महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. तीनों गर्भवती महिलाओं को गौरीगंज में शिफ्ट कराने के लिए स्वास्थ्य टीम लगा दी गई है.
गर्भवती महिलाओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, अस्पताल परिसर में तत्काल प्रभाव से चिकित्सीय सेवा को स्थागित करने और अस्पताल को सेनेटाइज कराने के निर्देश दे दिए गए हैं. रविवार शाम जनपद में एक साथ 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या कुल 146 हो गई है, जिसमें 118 केस एक्टिव हैं. वहीं कोरोना के 28 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं.