अमेठी: जिले की पुलिस और गोकशी करने वालों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. बुधवार को मुठभेड़ में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पैर में गोली लगने से एसओजी सिपाही घायल हो गया.
जिले में गोकशी को लेकर दो दिन पूर्व एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आला अधिकारियों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को गोकशी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. स्थानीय पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी.
इसी क्रम में जिले की क्राइम ब्रांच और बाजार शुक्ल की पुलिस को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के भटमऊ सर्विस लेन के पास गोकशी करने वालों की मौजूदगी का पता चला. इसके बाद 29 जून को दोनों टीम मौके पर पहुंचीं. पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने अभियुक्त शहजाद उर्फ टिड्डी के पैर में गोली मारी और उसे पकड़ने में कामयाब रही. इसके अलावा पुलिस ने दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के हाथ में भी गोली लगी थी.
यह भी पढ़ें: गाजियाबादः शराब की दुकान लूटने पहुंचा इनामी बदमाश, पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि गोकशी में यह लोग वांछित थे. इनको पकड़ने के लिए पुलिस टीम गई हुई थी. पुलिस को देखकर अभियुक्तों ने गोली चलाई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में यह घायल हुआ. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप