अमेठी: जिले के मुसाफिरखाना इलाके में एक किशोर नदी में डूब गया. दरअसल, डांडेश्वर मंदिर के पास से गुजरने वाली गोमती नदी के तट पर दिछौली का रहने वाला किशोर स्नान करने गया था. वहीं स्नान करते समय किशोर नदी में डूब गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बता दें कि मुसाफिरखाना में मंगलवार को एक किशोर गोमती नदी में नहाने गया था. डांडेश्वर मंदिर के पास गोमती तट पर स्नान करते समय दिछौली का रहने वाला 15 वर्षीय आशुतोष विश्वकर्मा नदी में डूब गया. किशोर के नदी में डूबने की सूचना मिलने के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय प्रशासन और नाविक किशोर को ढूंढने का लगातार प्रयास करते रहे. पूरा मामला मंगलवार सुबह का है. वहीं नाविकों और गोताखोरों के लगातार प्रयास के बाद भी किशोर का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है. अभी भी किशोर के ढूंढने का प्रयास लगातार जारी है.