अमेठी: कोरोना के चलते इस वर्ष सावन माह में जिले की सड़कों पर बोल बम का नारा नहीं सुनाई देगा. जिले में स्थित मंदिर के पुजारी भी कांवड़ यात्रियों से अपील कर रहे हैं कि देश की सुरक्षा को देखते हुए इस वर्ष अपने घरों में ही भोलेनाथ को जल चढ़ाएं.
कावड़ यात्रा पर लगी रोक
हर वर्ष सावन माह में लाखों कांवड़ियां पवित्र नदियों से जल भर कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए पदयात्रा पर निकलते हैं. इस दौरान भोले की गीतों पर नाचते-गाते कांवड़ियां दिखाई देते हैं. लेकिन इस बार कोरोना के चलते कांवड़ यात्रा पर भी रोक लगा दी गई है.
घर पर रहकर करें पूजन
जिले में स्थित मंदिरों के पुजारी व संतों ने लोगों से अपील करने का काम शुरू कर दिया है. जय मां देवी हिंगलाज पुजारी समिति और हिंगलाज मंदिर के पुजारी पंडित शेषराम मिश्र ने सभी कांवड़ियों से इस वर्ष सावन माह में घर पर रहकर ही पूजन-अर्चन व जलाधिषेक का अनुरोध किया है.
प्रशासन का करें सहयोग
मंडल अध्यक्ष भाजपा महेंद्र मिश्र ने कहा कि धर्म और आस्था किसी भी प्रकार से कम नहीं हो सकती. लेकिन आज देश की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है. सभी को कोरोना से इस जंग में स्थानीय प्रशासन का सहयोग करना चाहिए. सावन माह में अपने घर पर रहकर ही भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करें.