अमेठी: जिले के मुख्यालय गौरीगंज में जल्द ही सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आशियाना होगा. चुनाव में जनसभा के दौरान उन्होंने जनता को आश्वासन दिया था कि अगर मैं चुनाव जीत गयी तो जनपद के मुख्यालय गौरीगंज में अपना मकान लूंगी. हफ्ते में दो दिन स्मृति ईरानी अपने अमेठी के आशियाने में रहेंगी और वहीं जनता की समस्याओं को सुनेंगी.
अमेठी में होगा स्मृति ईरानी का आशियाना-
- लोकसभा चुनाव के दौरान स्मृति ईरानी अमेठी में एक महीने रहीं और जनसभाओं को संबोधित किया.
- चुनाव में जनसभा के दौरान उन्होंने जनता को आश्वासन दिया था कि अगर मैं चुनाव जीत गयी तो जनपद के मुख्यालय गौरीगंज में अपना मकान लूंगी.
- चुनाव जीत जाने के बाद स्मृति ईरानी के मकान के लिए जमीन ढूंढी जा रही है और जल्द ही वह अमेठी में अपना मकान लेंगी.
- अपने मकान में स्मृति ईरानी हफ्ते में दो दिन रहेंगी और वहीं जनता की समस्याओं को सुनेगी.
पूरे चुनाव के दौरान उन्होंने जनता को आश्वासन दिया था कि यदि आपने मतदान किया और मैं जीत गई तो मैं अमेठी में अपना घर ले लूंगी और हफ्ते में दो दिन यहां आऊंगी, और वो वादा करती हैं तो उसे पूरा जरुर करती हैं.
- गोविंद सिंह, भाजपा मीडिया प्रवक्ता, अमेठी