अमेठी : केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी के श्र्द्धालुओं को अयोध्या में रामलला का दर्शन नि:शुल्क कराने की पहल की शुरुआत की है. इस क्रम में सोमवार को अमेठी के 150 श्रद्धालुओं को बसों से अयोध्या रामलला का दर्शन करने के लिए भेजा गया. अमेठी सांसद स्मृति ईरानी करीब 2500 लोगों को नि:शुल्क रामलला का दर्शन करवाएंगी.
दरअसल, राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी संग तीन दिन पूर्व अमेठी आए थे. दोनों भाई-बहन ने रिश्तों की ऐसी दुहाई दिया कि ढाई वर्ष पूर्व भगवा मय हुई अमेठी राहुल राहुल के नारों से गूंज उठी. फिर क्या था भाजपा की सांसे भी ऊपर नीचे होने लगी. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के पूर्व सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर आज 150 लोगों को रामलला के दर्शन के लिए बसों से रवाना किया गया. 2500 लोगों को निःशुल्क दर्शन कराए जाने का इंतजाम सांसद की तरफ से किया गया है.
सांसद के कैंप कार्यालय गौरीगंज से अयोध्या यात्रा को जाने वाली बसों को राज्यमंत्री व जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. करीब 150 लोग इन बसों से आज भेजे गए हैं. बता दें, अमेठी संसदीय क्षेत्र के 17 ब्लॉकों के करीब 2500 दर्शनार्थियों को अयोध्या धाम की निःशुल्क यात्रा स्मृति ईरानी कराएंगी. संसदीय क्षेत्र के 17 ब्लॉकों से प्रतिदिन अलग-अलग 3 बसें चलेंगी. अभी तक संसदीय क्षेत्र के 1734 श्रद्धालुओं को चिह्नित किया गया है. दर्शन करने वाले यात्रियों को धारण करने के लिए नवीन वस्त्र भी दिया गया है.
यही नहीं, यात्रियों को उनके घरों से ले जाने और यात्रा पूरी होने के बाद उनके गंतव्य स्थान तक छोड़ने का इंतजाम भी किया गया है. यात्रा में ठहरने और खानपान की व्यवस्था भी यात्रियों के लिए की गई है. एक महिला यात्री ने पूछे जाने पर बताया कि दीदी स्मृति ईरानी की तरफ से यात्रा कराई जा रही है. हम लोगों को कोई खर्चा नहीं उठाना है. सारा खर्चा दीदी जी उठा रही हैं.
इसे भी पढ़ें- यूपी में सन ऑफ मल्लाह की चेतावनी से चढ़ा बिहार में सियासी पारा
मंत्री सुरेश पासी ने मीडिया से कहा कि अयोध्या प्रभु श्रीराम की नगरी है. वहां पर सांसद स्मृति ईरानी के माध्यम से अमेठी के सभी मंडलों से बसें भेजी जाएंगी. आज उसका शुभारंभ किया गया है. वर्षों बाद प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण हो रहा है, उसका लोग दर्शन करेंगे. प्रभु श्रीराम के साथ-साथ हनुमान गढ़ी का दर्शन भी करेंगे. सरयू में स्नान भी करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप