अमेठी: जिला पंचायत अध्यक्ष और मसाला व्यवसाई राजेश अग्रहरि रजाई वितरण एवं आर्थिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन रामलीला मैदान में गुरुवार को करने वाले हैं. रजाई वितरण कार्यक्रम में कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित सहित प्रदेश एवं केंद्र सरकार के छह मंत्रियों के इस कार्यक्रम में आने की बात कही जा रही है.
जिला पंचायत अध्यक्ष राघव राम सेवा संस्थान के तत्वाधान में रजाई वितरण और आर्थिक सहायता कार्यक्रम आयोजित करेंगे. ये प्रोग्राम राम लीला मैदान अमेठी में होगा. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सासंद बृजभूषण शरण सिंह, सांसद संगम लाल गुप्ता सहित प्रदेश एवं केंद्र सरकार के 6 मंत्रियों के शामिल होने की खबर है. इस कार्यक्रम में जिले के 8 हजार गरीब असहाय लोगों को रजाई एवं कंबल वितरण करने की बात कही जा रही है. यह कार्यक्रम 1997 से हर साल आयोजित किया जा रहा है.
इस प्रोग्राम में गरीब और असहाय लोगों को रजाई एवं कंबल वितरित किया जाएगा. इस बार बीमारी से जूझ रहे गरीबों और जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता के रूप में एक करोड़ रुपए भी दिए जायेंगे. कार्यक्रम में कई राजनीतिक हस्तियां भाग लेंगी. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है. बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने खुद तैयारियां की समीक्षा की.
जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने बताया कि रजाई वितरण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व कई अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में आठ हजार रजाई वितरित की जाएंगी. इस बार गरीबों और असहाय लोगों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप