अमेठी: सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने एक दिवसीय अमेठी दौरे पर हैं. यहां उन्होंने जगदीशपुर के कठौरा गांव में राजकीय कन्या महाविद्यालय का भूमि पूजन किया. भूमि पूजन के बाद स्मृति ईरानी ने अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया.
- कठौरा गांव में स्मृति ईरानी ने राजकीय कन्या महाविद्यालय का भूमि पूजन किया.
- इसके बाद फायर स्टेशन व सखी सेंटर का शिलान्यास करने के साथ 26 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया.
- उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 23 जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
- साथ ही स्मृति ईरानी सहित राज्यमंत्री सुरेश पासी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने पौधरोपण में हिस्सा लिया.
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ स्मृति ईरानी भाजपा सदस्यता अभियान का शुभारम्भ करेंगी.