अमेठी :गौरीगंज स्थितजवाहर नवोदय विद्यालय में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का शुभारंभ करने कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी आयी थी.वहीं नवोदय विद्यालय के सभागार से अमेठी के सांसद राहुल गांधी पर शौचालय को लेकर तंज कसा.उन्होंने कहा कि अमेठी में इज्जत घर बनाने के लिए दिया गया था.
उन्होंने कहा किमैं आज उस नामदार से पूछना चाहती हुं की 15 साल सांसद रहे और अमेठी कीबहनेंखुले में शौच जाती थी तो बहनों के सम्मान की चिंता नही थी. मै राज्य सरकार का अभिनन्दन करती हूं जिन्होंने महिला के सम्मान के लिए इज्जत घर बनाने का प्रयास किया.