अमेठी: मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अमेठी पहुंची. गौरीगंज पहुंचते ही स्मृति ईरानी ने पान की दुकान से कुरकुरे और टॉफी खरीदी. उसके बाद उन्होंने सगरा स्थित तालाब का अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी व पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.
इसके बाद स्मृति ईरानी लखनऊ डीआरएम संजय त्रिपाठी के साथ अमेठी, गौरीगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद वह कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ अमेठी के विकास व ऊंचाहार, अमेठी व सुलतानपुर नई रेल लाइन के संबंध मे बैठक करेंगी.
इसे भी पढ़ें: ...आज कोर्ट में पेश हो सकते हैं आजम खां
स्मृति ईरानी कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के बाद ताला, जामो, मिश्रौली स्थित 'दीदी और सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल होंगी. यहां वह जनता की समस्याओं को सुनेंगी और उसका निस्तारण करेंगी. वहीं स्मृति रात्रि विश्राम जिला मुख्यालय गौरीगंज में करेंगी.