अमेठी: केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे पर जगदीशपुर स्थित भेल गेस्ट हाउस पहुंची. यहां पर स्मृति ईरानी ने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं, स्थानीय विधायक व राज्यमंत्री सुरेश पासी, गांव के प्रधान, जनप्रतिनिधियों, संगठन के वरिष्ठ अधिकारी व पदाधिकारियों के साथ मुलाकात कर जनपद के विकास का खाका खींचा.
केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी ने भेल गेस्ट हाउस में जनपद के विकास को लेकर चर्चा की. इस दौरान स्थानीय लोग, जो व्यवसाय करना चाहते हैं या व्यवसाय को बढ़ावा देना चाहते हैं, उनको बैंकिंग सेक्टर की क्या चुनौतियां हैं, महिला वर्ग आर्थिक रूप से सशक्त कैसे बनें, इन सब को दृष्टि में रखकर बैठक हुई. वहीं स्मृति ईरानी ने कहा कि जिन्होंने अपनी सत्ता गुंडाराज में चलाई, आज वह भी योगी जी पर कटाक्ष कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: स्मृति ईरानी पहुंची अमेठी, व्यापारियों के साथ करेंगी बैठक
स्मृति ईरानी ने कहा कि जिन्होंने अपनी सत्ता गुंडाराज में चलाई, आज वह भी योगी जी पर कटाक्ष कर रहे हैं. वह पहले अपने गिरेहबान में झांककर देखें. जिनके अपने परिजनों के ऊपर गबन का आरोप, किसान की जमीन हड़पने का आरोप है. किसानों के अधिकारों का हनन करके बैठ चुके हैं, वह अगर नसीहत न दें तो बेहतर होगा.