ETV Bharat / state

अमेठी: स्मृति ईरानी ने आरजीआईपीटी छात्रों से की अपील, सरकारी स्कूलों बेहतर बनाने में दें सहयोग - स्मृति ईरानी दौरा

उत्तर प्रदेश में स्मृति ईरानी बुधवार से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं. आरजीआईपीटी के व्याख्यानमाला में बतौर मुख्य अतिथि स्मृति ईरानी ने संस्थान के छात्र-छात्राओं को प्राइमरी स्कूलों के शैक्षिक स्तर को बेहतर करने की बात कही.

व्याख्यानमाला में स्मृति द्वारा आरजीआईपीटी के छात्रों से अपील.
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 8:31 AM IST

अमेठी: बहादुरपुर स्थित आरजीआईपीटी के व्याख्यानमाला में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी ने शिरकत की. संस्थान के छात्र-छात्राओं को अमेठी के प्राइमरी स्कूलों के शैक्षिक स्तर को बेहतर बनाने में मदद करने की बात कही. खासतौर पर गणित और विज्ञान के विषयों में सरकारी विद्यालय के बच्चों को शिक्षित करने के लिए स्मृति ने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स से सहयोग देने की अपील की.

व्याख्यानमाला में स्मृति द्वारा आरजीआईपीटी के छात्रों से अपील.

स्वास्थ के प्रति जागरूक रहें-
स्वामी विवेकानंद के विचारों पर आधारित 'विज्ञान व आध्यात्मिकता' विषयक लेक्चर सीरीज के शुभारंभ के साथ ही स्मृति ईरानी द्वारा दिए गए व्याख्यान में स्वामी विवेकानंद से जुड़े संस्मरण भी सुनाएं गए. इस दौरान व्याख्यानमाला के सत्र में युवाओं के खुद पर भरोसा कायम रखने की बात पर जोर देते हुए केंद्रीय मंत्री स्वास्थ के प्रति जागरूक होने की बात भी कही. छात्र जीवन से जुड़े दिनों को बेहतरीन करार देते हुए मोदी सरकार के तेज तर्रार मंत्री ने इन यादों को ताउम्र सहेज कर रखने पर जोर दिया.


स्वामी विवेकानंद से जुड़े संस्मरण-
स्वामी विवेकानंद से जुड़ा संस्मरण सुनाते हुए स्मृति कहती है कि एक बार स्वामी विवेकानंद के पास कुछ पुरुष गए और उन्होंने स्वामी जी से पूछा आखिर स्त्रियों को लेकर स्वामीजी के क्या विचार है. उनके साथ कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए. जिससे कि उनका कल्याण हो सके. स्वामी जी ने जवाब देते हुए कहा कि महिला को केवल शिक्षित करने की जरूरत है, बाकी सभी जिम्मेदारियों का निर्वाहन उसे कैसे करना है यह उसे पता है.

अमेठी में मैक डी, पिज्जा हट और केएफसी का न होना आरजीआईपीटी के छात्रों के हित में - स्मृति ईरानी -

लेक्चर सीरीज में अपना वक्तव्य देते हुए स्मृति ने अपने संबोधन से छात्र छात्राओं समेत सभी श्रोताओं को बांधे रखा. पेट्रोलियम तकनीकि के नामचीन संस्थान में स्मृति ईरानी ने अपने संबोधन में जहां छात्रों से अमेठी के उत्थान में वॉलिंटियर्स के रूप मे आगे आने की अपील की. साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि द्वारा पोषक - स्वास्थ्य वर्धक भोजन लिए जाने पर जोर देते की बात को अमेठी में मैक डी, पिज्जा हट व केएफसी का न होने से जोड़ते हुए जंक फूड से दूर रहने में सहायक बताया.

इसे भी पढ़ें-अमेठी के साथ रायबरेली के विकास को भी ‘स्मृति’ से आस

अमेठी: बहादुरपुर स्थित आरजीआईपीटी के व्याख्यानमाला में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी ने शिरकत की. संस्थान के छात्र-छात्राओं को अमेठी के प्राइमरी स्कूलों के शैक्षिक स्तर को बेहतर बनाने में मदद करने की बात कही. खासतौर पर गणित और विज्ञान के विषयों में सरकारी विद्यालय के बच्चों को शिक्षित करने के लिए स्मृति ने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स से सहयोग देने की अपील की.

व्याख्यानमाला में स्मृति द्वारा आरजीआईपीटी के छात्रों से अपील.

स्वास्थ के प्रति जागरूक रहें-
स्वामी विवेकानंद के विचारों पर आधारित 'विज्ञान व आध्यात्मिकता' विषयक लेक्चर सीरीज के शुभारंभ के साथ ही स्मृति ईरानी द्वारा दिए गए व्याख्यान में स्वामी विवेकानंद से जुड़े संस्मरण भी सुनाएं गए. इस दौरान व्याख्यानमाला के सत्र में युवाओं के खुद पर भरोसा कायम रखने की बात पर जोर देते हुए केंद्रीय मंत्री स्वास्थ के प्रति जागरूक होने की बात भी कही. छात्र जीवन से जुड़े दिनों को बेहतरीन करार देते हुए मोदी सरकार के तेज तर्रार मंत्री ने इन यादों को ताउम्र सहेज कर रखने पर जोर दिया.


स्वामी विवेकानंद से जुड़े संस्मरण-
स्वामी विवेकानंद से जुड़ा संस्मरण सुनाते हुए स्मृति कहती है कि एक बार स्वामी विवेकानंद के पास कुछ पुरुष गए और उन्होंने स्वामी जी से पूछा आखिर स्त्रियों को लेकर स्वामीजी के क्या विचार है. उनके साथ कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए. जिससे कि उनका कल्याण हो सके. स्वामी जी ने जवाब देते हुए कहा कि महिला को केवल शिक्षित करने की जरूरत है, बाकी सभी जिम्मेदारियों का निर्वाहन उसे कैसे करना है यह उसे पता है.

अमेठी में मैक डी, पिज्जा हट और केएफसी का न होना आरजीआईपीटी के छात्रों के हित में - स्मृति ईरानी -

लेक्चर सीरीज में अपना वक्तव्य देते हुए स्मृति ने अपने संबोधन से छात्र छात्राओं समेत सभी श्रोताओं को बांधे रखा. पेट्रोलियम तकनीकि के नामचीन संस्थान में स्मृति ईरानी ने अपने संबोधन में जहां छात्रों से अमेठी के उत्थान में वॉलिंटियर्स के रूप मे आगे आने की अपील की. साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि द्वारा पोषक - स्वास्थ्य वर्धक भोजन लिए जाने पर जोर देते की बात को अमेठी में मैक डी, पिज्जा हट व केएफसी का न होने से जोड़ते हुए जंक फूड से दूर रहने में सहायक बताया.

इसे भी पढ़ें-अमेठी के साथ रायबरेली के विकास को भी ‘स्मृति’ से आस

Intro:रायबरेली/अमेठी:व्याख्यानमाला में स्मृति द्वारा आरजीआईपीटी के छात्रों से अपील, नजदीकी सरकारी स्कूलों का स्तर सुधारने में दे अपना सहयोग

12 सिंतबर 2019 - बहादुरपुर - जायस

अमेठी के बहादुरपुर स्थित आरजीआईपीटी के व्याख्यानमाला में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रही केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी ने संस्थान के छात्र-छात्राओं को अमेठी के प्राइमरी स्कूलों के शैक्षिक स्तर को बेहतर बनाने में मदत करने की बात कही।खासतौर पर गणित व विज्ञान के विषयों में सरकारी विद्यालय के बच्चों को शिक्षित करने के लिए स्मृति ने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स से सहयोग देने की अपील की।

स्वामी विवेकानंद के विचारों पर आधारित 'विज्ञान व आध्यात्मिकता' विषयक लेक्चर सीरीज के शुभारंभ के साथ ही स्मृति ईरानी द्वारा दिए गए व्याख्यान में स्वामी विवेकानंद से जुड़े संस्मरण भी सुनाएं गए।इस दौरान व्याख्यानमाला के सत्र में युवाओं के खुद पर भरोसा कायम रखने की बात पर जोर देते हुए केंद्रीय मंत्री स्वास्थ के प्रति जागरुक होने की बात भी कही।छात्र जीवन से जुड़े दिनों को बेहतरीन करार देते हुए मोदी सरकार के तेज तर्रार मंत्री ने इन यादों को ताउम्र सहेज कर रखने पर जोर दिया।












Body:स्वामी विवेकानंद से जुड़ा संस्मरण सुनाते हुए स्मृति कहती है कि एक बार स्वामी विवेकानंद के पास कुछ पुरुष गए और उन्होंने स्वामी जी से पूछा आखिर स्त्रियों को लेकर स्वामीजी के क्या विचार है उनके साथ कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए जिससे कि उनका कल्याण हो सके? स्वामी जी ने जवाब देते हुए कहा कि महिला को केवल शिक्षित करने की जरुरत ही बाकी सभी जिम्मेदारियों का निर्वाहन उसे कैसे करना है यह उसे पता है।

अमेठी में मैक डी, पिज़्ज़ा हट व केएफसी का न होना आरजीआईपीटी के छात्रों के हित में - स्मृति ईरानी -

लेक्चर सीरीज में अपना वक्तव्य देते हुए स्मृति ने अपने संबोधन से छात्र छात्राओं समेत सभी श्रोताओं को बांधे रखा।पेट्रोलियम तकनीकि के नामचीन संस्थान में स्मृति ईरानी ने अपने संबोधन में जहां छात्रों से अमेठी के उत्थान में वॉलिंटियर्स के रुप मे आगे आने की अपील की साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि द्वारा पोषक - स्वास्थ्य वर्धक भोजन लिए जाने पर जोर देते की बात को अमेठी में मैक डी, पिज़्ज़ा हट व केएफसी का न होने से जोड़ते हुए जंक फूड से दूर रहने में सहायक बताया।












Conclusion:विजुअल: स्मृति ईरानी का संबोधन - संस्थान व्याख्यानमाला - आरजीआईपीटी, बहादुरपुर - जायस - अमेठी


प्रणव कुमार - 7000024034
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.