अमेठी : कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन के दौरान 'चौकीदार चोर है' के नारे लगाए गए. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चौथी बार अमेठी लोकसभा सीट से आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से अमेठी पहुंचे. राहुल गांधी के साथ उनकी मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी और उनके जीजा राबर्ट वाड्रा भी मौजूद हैं. अमेठी में राहुल गांधी का रोड शो भी होगा. राहुल गांधी सुबह दस बजे संजय गांधी अस्पताल के मैदान के बने हैलीपेड पर विशेष विमान से उतरे, जहां उनके साथ में मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी भी थीं. मुंशीगंज में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी का भव्य स्वागत किया गया.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. 4 अप्रैल को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से वह पहले ही नामांकन कर चुके हैं. इससे पहले 2004, 2009 और 2014 में भी राहुल गांधी ने अमेठी से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है. इस बार फिर उनका मुकाबला बीजेपी की स्मृति ईरानी से है. सपा-बसपा गठबंधन ने यहां उम्मीदवार नहीं उतारा है. 2014 लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी से राहुल को अमेठी से कड़ी टक्कर दी थी.