ETV Bharat / state

अमेठी: SOG टीम और बदमाशों में मुठभेड़, 25 हजार का इनामी समेत 6 बदमाश गिरफ्तार - अमेठी न्यूज टुडे

etv bharat
मुठभेड़
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 7:38 AM IST

Updated : Apr 25, 2022, 10:28 AM IST

07:20 April 25

अमेठी: SOG टीम और बदमाशों में मुठभेड़

मुठभेड़

अमेठी: अमेठी में बीती रात एसओजी टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एसओजी प्रभारी समेत दो बदमाशों को गोली लगी है. इस दौरान पुलिस ने छह बदमाशों को पकड़ा है. सभी घायलों को जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने चार अन्य बदमाशों के पास से चार अवैध असलहे बरामद हुए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि कुछ दिन पूर्व आलमारी लूटकर फरार हुए बदमाशों के आज क्षेत्र से गुजरने वाले है. इस पर एसओजी टीम ने मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के कादू नाला के पास नाकाबंदी कर दिया. इसी दौरान वहां से गुजर रहे बदमाश पुलिस को देख कर लग्जरी कार से भागने लगे. पुलिस ने जब बदमाशों को घेर लिया तो आधा दर्जन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

घटना में एसओजी प्रभारी के बाएं हाथ में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. इस दौरान पुलिस टीम ने सभी आधा दर्जन बदमाशों को पकड़ लिया. पकड़े गए बदमाशों में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने बदमाशों के पास से चार अवैध तमंचे बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Case: सलाखों के पीछे पहुंचा मंत्री पुत्र मोनू तो बोले अन्नदाता, अब जगी न्याय की आस...

अमेठी के एएसपी विनोद कुमार पांडे ने मीडिया को बताया कि एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि काली स्कॉर्पियो से बदमाश लखनऊ की ओर से आ रहे हैं. जब टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और वहां से भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. वहीं, एसओजी प्रभारी भी इस हमले में घायल हो गए. पकड़े गए बदमाश में महेश सिंह पर 25 हजार का इनाम है. इसके खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा अनुज प्रताप सिंह के पैर में भी गोली लगी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

07:20 April 25

अमेठी: SOG टीम और बदमाशों में मुठभेड़

मुठभेड़

अमेठी: अमेठी में बीती रात एसओजी टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एसओजी प्रभारी समेत दो बदमाशों को गोली लगी है. इस दौरान पुलिस ने छह बदमाशों को पकड़ा है. सभी घायलों को जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने चार अन्य बदमाशों के पास से चार अवैध असलहे बरामद हुए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि कुछ दिन पूर्व आलमारी लूटकर फरार हुए बदमाशों के आज क्षेत्र से गुजरने वाले है. इस पर एसओजी टीम ने मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के कादू नाला के पास नाकाबंदी कर दिया. इसी दौरान वहां से गुजर रहे बदमाश पुलिस को देख कर लग्जरी कार से भागने लगे. पुलिस ने जब बदमाशों को घेर लिया तो आधा दर्जन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

घटना में एसओजी प्रभारी के बाएं हाथ में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. इस दौरान पुलिस टीम ने सभी आधा दर्जन बदमाशों को पकड़ लिया. पकड़े गए बदमाशों में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने बदमाशों के पास से चार अवैध तमंचे बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Case: सलाखों के पीछे पहुंचा मंत्री पुत्र मोनू तो बोले अन्नदाता, अब जगी न्याय की आस...

अमेठी के एएसपी विनोद कुमार पांडे ने मीडिया को बताया कि एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि काली स्कॉर्पियो से बदमाश लखनऊ की ओर से आ रहे हैं. जब टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और वहां से भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. वहीं, एसओजी प्रभारी भी इस हमले में घायल हो गए. पकड़े गए बदमाश में महेश सिंह पर 25 हजार का इनाम है. इसके खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा अनुज प्रताप सिंह के पैर में भी गोली लगी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 25, 2022, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.