अमेठी: जिले में सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके तहत यातायात माह के प्रथम दिन पुलिस ने एसपी अधीक्षक कार्यालय से लेकर मुसाफिरखाना रोड तक यातायात जागरूकता रैली निकाली. यातायात जागरूकता अभियान की रैली को अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
इसे भी पढ़ें-अमेठी: स्मृति ईरानी ने शोकाकुल परिवार से की मुलाकात, न्याय का दिया आश्वासन
- जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय से यातायात जागरूकता अभियान की रैली स्कूली बच्चों ने निकली.
- यातायात माह के प्रथम दिन यातायात जागरूकता अभियान की रैली में स्कूली बच्चों ने तख्ती और बैनर लेकर लोगों को जागरूक किया.
- वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने के साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया गया.
- यह रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लेकर मुसाफिरखाना तक लोगों को जागरूक करेगी.
- जनपद में यातायात माह में प्रतिदिन सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम होते रहेंगे.