ETV Bharat / state

अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शंखनाद के साथ की अक्षत वितरण कार्यक्रम की शुरुआत

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani Amethi) तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को अमेठी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने शंखनाद कर अक्षत वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद लोगों को अक्षत का वितरण किया.

पे्प
पि्प
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 6:29 AM IST

केंद्रीय मंत्री ने लोगों को अक्षत का वितरण किया.

अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले तीन दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं. इस दौरान शंखनाद के साथ अक्षत वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की. लोगों को अक्षत देकर 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने की अपील की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि श्रीराम मंदिर हमारे पूर्वजों के 500 साल की तपस्या का परिणाम है. सभी लोग भव्य दीपोत्सव मनाएं. प्रभु श्रीराम का मंदिर हम सबका का स्वाभिमान है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के लोगों को अयोध्या का पूजित अक्षत देकर रामलला के दर्शन का आमंत्रण दिया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का फूल-मालाओं और जय श्री राम के नारे के साथ भव्य स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तिलोई विधानसभा के चिलौली गांव में लोगों से मिलकर अयोध्या का पूजित अक्षत देकर आमंत्रण दिया. इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं पुरुष कार्यक्रम में मौजूद रहे.

अक्षत वितरण के बाद उनका काफिला मुसाफिर खाना के गल्ला मंडी पहुंचा. यहां उन्होंने श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान के तहत मुसाफिरखाना खण्ड समिति द्वारा आयोजित अक्षत वितरण कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने हनुमान गढी में दर्शन पूजन किया. इसके बाद सांसद ने घर-घर जाकर श्रीराम मंदिर का चित्र, पवित्र अक्षत एवम आमन्त्रण पत्र वितरित किया. रात्रि में नगर के व्यापारियों ने जय श्रीराम का उद्घोष करके सांसद का स्वागत किया. सांसद को अपने बीच पाकर कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. डीजे पर श्रीराम मंदिर निर्माण से संबंधित गीत माहौल में जोश भर रहे थे. अक्षत वितरण कार्यक्रम के बाद देर रात उनका काफिला मुंशीगंज स्थित एचएएल गेस्ट हाउस पहुंचा.

यह भी पढ़ें : महारानी कैकेयी ने माता सीता को उपहार में दिया था खूबसूरत कनक भवन, आज भी सुनाई देती पायल की आवाज

केंद्रीय मंत्री ने लोगों को अक्षत का वितरण किया.

अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले तीन दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं. इस दौरान शंखनाद के साथ अक्षत वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की. लोगों को अक्षत देकर 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने की अपील की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि श्रीराम मंदिर हमारे पूर्वजों के 500 साल की तपस्या का परिणाम है. सभी लोग भव्य दीपोत्सव मनाएं. प्रभु श्रीराम का मंदिर हम सबका का स्वाभिमान है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के लोगों को अयोध्या का पूजित अक्षत देकर रामलला के दर्शन का आमंत्रण दिया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का फूल-मालाओं और जय श्री राम के नारे के साथ भव्य स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तिलोई विधानसभा के चिलौली गांव में लोगों से मिलकर अयोध्या का पूजित अक्षत देकर आमंत्रण दिया. इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं पुरुष कार्यक्रम में मौजूद रहे.

अक्षत वितरण के बाद उनका काफिला मुसाफिर खाना के गल्ला मंडी पहुंचा. यहां उन्होंने श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान के तहत मुसाफिरखाना खण्ड समिति द्वारा आयोजित अक्षत वितरण कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने हनुमान गढी में दर्शन पूजन किया. इसके बाद सांसद ने घर-घर जाकर श्रीराम मंदिर का चित्र, पवित्र अक्षत एवम आमन्त्रण पत्र वितरित किया. रात्रि में नगर के व्यापारियों ने जय श्रीराम का उद्घोष करके सांसद का स्वागत किया. सांसद को अपने बीच पाकर कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. डीजे पर श्रीराम मंदिर निर्माण से संबंधित गीत माहौल में जोश भर रहे थे. अक्षत वितरण कार्यक्रम के बाद देर रात उनका काफिला मुंशीगंज स्थित एचएएल गेस्ट हाउस पहुंचा.

यह भी पढ़ें : महारानी कैकेयी ने माता सीता को उपहार में दिया था खूबसूरत कनक भवन, आज भी सुनाई देती पायल की आवाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.