अमेठी: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज अमेठी के एकदिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. राहुल और प्रियंका गांधी लखनऊ से लाव लश्कर के साथ अमेठी के लिए रवाना हो चुके हैं. कौल हाउस पर 2 घंटे रुकने के बाद राहुल गांधी का काफिला अमेठी के लिए निकल चुका है.
राहुल गांधी आज सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया. एयरपोर्ट से निकलकर राहुल गांधी सीधे कौल हाउस के लिए रवाना हुए.
राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता खासा उत्साहित दिखे. जहां राहुल गांधी के स्वागत के लिए लखनऊ एयरपोर्ट से लेकर कौल हाउस तक जगह-जगह बैनर व पोस्टर तथा होल्डिंग लगाई गई. राहुल गांधी का अमेठी दौरा कई मायने में काफी महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए राहुल गांधी आज अमेठी में प्रतिज्ञा पदयात्रा निकालेंगे. यात्रा के जरिए राहुल गांधी अपनी खोई जमीन को तलाशने अमेठी पहुंच रहे हैं.
कौल हाउस पर 2 घंटे रहे राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 2 घंटे कौल हाउस में मौजूद रहे. उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी अंदर मौजूद रहीं. अमेठी में दोनों नेता पदयात्रा करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नेता विधान मंडल दल आराधना मिश्रा मोना, पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी कौल हाउस पर मौजूद रहे.
इसके पहले राहुल गांधी सुबह 9:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे. यहां पर नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद वे सीधे गोखले मार्ग स्थित कौल हाउस पहुंचे. यहां तमाम नेताओं से विचार-विमर्श किया. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का कार्यक्रम भी था, लेकिन उन्होंने एक कार्यक्रम रद्द कर दिया. जबकि यहां पर बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिए मौजूद थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद भी राहुल गांधी से मिलने के लिए पहुंचे. जिससे उन कयासों पर विराम लग गया जिसमें इमरान मसूद के कांग्रेस से सपा में जाने की बात हो रही थी.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि पूरे देश में महंगाई का आलम है. जनता त्रस्त है. आज अमेठी में कांग्रेस पार्टी की पदयात्रा होगी. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि अब चुनाव है तो सभी नेता चुनाव प्रचार में उतरेंगे. ऐसे में अखिलेश यादव अगर रायबरेली में है तो इसमें गलत भी क्या है.
अमेठी के दौरे पर राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव हारने के 29 महीने बाद आज अमेठी पहुंच रहे हैं. गांधी परिवार का अमेठी से बहुत पुराना रिश्ता रहा है. फिलहाल 2019 के आम चुनाव में बीजेपी की स्मृति ईरानी ने उन्हें शिकस्त दिया था. राहुल गांधी चुनाव हारने के एक सप्ताह बाद अमेठी आए थे. उसके बाद राहुल गांधी पलट कर अमेठी की तरफ नहीं देखे. लगभग 29 महीने बीत जाने के बाद आज राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ अमेठी पहुंच रहे हैं.
कार्यक्रम को लेकर जगदीशपुर रामलीला मैदान से लेकर हारीमऊ तक भव्य सजावट की गई है. जगह-जगह समर्थकों ने होर्डिंग बैनर पंपलेट पोस्टर लगा रखा है. मुख्य मार्ग से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जगह-जगह गेट बनाए गए हैं. अमेठी के कोने-कोने से कांग्रेसी कार्यकर्ता व समर्थक कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं.
ऐसा है कार्यक्रम
राहुल गांधी सुबह 11:00 बजे से 12:30 तक कौल हाउस से रामलीला मैदान के बाद जगदीशपुर के लिए रवाना होंगे.
इसके बाद 12:30 से 03:00 बजे जगदीशपुर- हरिमऊ जन जागरण अभियान पदयात्रा में शामिल होंगे.
3 से 4 बजे तक कॉर्नर मीटिंग में हरिमाऊ में रहेंगे.
इसके बाद 4 बजे से 05:15 बजे तक हरिमऊ से भूमऊ गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां 6 बजे भूमऊ गेस्ट हाउस में आगमन होगा.
इसे भी पढे़ं- लोकसभा चुनाव में हार के बाद दूसरी बार अमेठी आ रहे हैं राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं में उत्साह