अमेठी: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को अमेठी के एक दिवसीय दौरेपर हैं. पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद प्रियंका गांधी का अमेठी में यह पहला दौरा है, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी अमेठी के मुसाफिरखाना में एएचइंटर कॉलेज में कार्यकर्ताओं के साथ मैराथन बैठक करेंगी. इस दौरान प्रियंका बूथ कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ रणनीति तय करेंगी. यहां प्रियंका "हमारा बूथ हमारा गौरव" कार्यक्रम के तहत 1956 बूथों के कार्यकर्ताओं से एक-एक बिंदुओं पर विचार-विमर्श करेंगी.
कांग्रेस पार्टी के एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी 'हमारा बूथ हमारा गौरव' कार्यक्रम में सारे कार्यकर्ताओं के साथ छह घंटे तक बैठक करेंगी. अमेठी में कांग्रेस पार्टी ने जो विकास किए हैं, उसे गांव-गांव पहुंचाने के लिए बात करेंगी. प्रियंका गांधी विभिन्न मुद्दों पर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगी.
अमेठी के रामलीला मैदान में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विकास संकल्प रैली में कहा था कि केरल के लिए अमेठी की जनता टिकट नहीं देगी. इसका खण्डन करते हुए दीपक सिंह ने कहा कि जिस पार्टी के नेता झूठ बोलते हो, अफवाह फैलाते हों. उस पार्टी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सच के सिवा सब कुछ बोलते हैं, उनकी बात को कांग्रेस पार्टी खारिज करती है. उम्मीद करता हूं कम से कम अध्यापक हैं सच बोलना सीख लें. रटी-रटाई बातें दिनेश शर्मा को शोभा नहीं देतीं. देश की जनता उनको जवाब देगी और कांग्रेस पार्टी अपने एजेंडे पर काम करेगी.