अमेठी. आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में अमेठी में सड़कों का मुद्दा केंद्रीय मुद्दा बनता जा रहा है. इसे लेकर अभी से सियासी संग्राम शुरू हो चुका है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की हिदायत के बाद धरना-प्रदर्शन खत्मकर सपा विधायक ने श्रमदान किया व सड़क मरम्मत का कार्य गुरुवार से शुरू करा दिया.
गौरतलब है कि गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कदूनाला से थौरी और पारा से मुसाफ़िर खाना संपर्क मार्ग के लिए ज्ञापन धरना, त्यागपत्र के बाद आज श्रमदान कर सड़क निर्माण कार्य शुरू करवा दिया. उन्होंने मजदूरों के साथ स्वयं फावड़ा भी चलाया.
इसी बीच यह बात भी सामने आयी कि सपा विधायक के नेतृत्व में बन रही सड़क मामले में अमेठी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. विधायक के गिरफ्तार होने की खबर सुनते ही उनके कार्यकर्ताओ में अफरा-तफरी मच गई. काम करने वाले मजदूर अपने साधन से वापस लौटने लगे. जिसके बाद सड़क पर चल रहा मरम्मत कार्य बंद हो गया.
यह भी पढ़ें : पांच दशक के 'शासन' के बावजूद अमेठी के सभी परिवारों तक नहीं पहुंचा विकास : स्मृति
इसके पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए सरकार पर बड़ा हमला किया. कहा कि लगातार तीन वर्षों से सरकार से मांग करते करते थक गया. अनशन किया. आमरण अनशन किया. त्याग पत्र दिया. बावजूद इसके सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी. कहा कि यदि सरकार यह सड़क बनवा देती तो हजारों लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़ता. उन्होंने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से सड़क निर्माण में हुई धांधली की जांच कराने और पुनः सड़क निर्माण कराने की बात दोहराई.
कहा कि सड़क पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है. महिलाएं छात्र-छात्राएं क्षेत्र के बुजुर्ग गिरकर चोटिल होते हैं. कई लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवां चुके हैं. लिहाजा सड़क निर्माण कार्य आम जनमानस के हित में ध्यान में रखते हुए तत्काल होना चाहिए. विद्यायक ने स्वयं फावड़ा लेकर मजदूरों के साथ काम किया. निर्माण स्थल पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रही. पुलिस कादू नाला से लेकर थौरी तक पेट्रोलिंग करती रही.