ETV Bharat / state

पुलिस ने सरिया अंतर्जनपदीय लूट गिरोह का किया पर्दाफाश, 7 लुटरों को दबोचा - Amethi latest news

अमेठी पुलिस ने लूट और अपहरण करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूटी सरिया सहित ट्रेलर, लूट में उपयोग की गई इनोवा कार, फोर्ड कार और अवैध तमंचा बरामद किया है.

etv bharat
मुसाफिर खाना थाना पुलिस
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 6:03 PM IST

पुलिस अधीक्षक इलामारन जी

अमेठीः मुसाफिर खाना थाना पुलिस ने लूट और अपहरण करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह शुक्रवार को पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह में शामिल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सरिया सहित ट्रेलर, लूट में उपयोग की गई इनोवा कार, फोर्ड कार और अवैध तमंचा बरामद किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मुसाफिर खाना थाने में कार्रवाई की गई.

पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मुसाफिर खाना थाना क्षेत्र में 2 अप्रैल को हुई सरिया की लूट के संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था. मुसाफिर खाना एसएचओ अमर सिंह और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर अयोध्या से जगदीशपुर होते हुए लखनऊ की ओर जा रही इनोवा कार को थौरी बाजार मुख्य मार्ग पर चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया. कार चालक पुलिस को देखकर अढ़नपुर मार्ग पर भागने लगे. जिसका पीछा करके पुलिस ने भवानी बगिया तिराहा के पास इनोवा सवार चार अभियुक्तों को पकड़ लिया गया.

पूछताछ में अभियुक्त दिनेश तिवारी पुत्र जगराम तिवारी निवासी ग्राम रघुवीरपुर थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या, दीपक यादव उर्फ महाकाल यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी कुढा केशवपुर थाना व जनपद अयोध्या, चन्दन यादव पुत्र शिवकरन यादव निवासी ग्राम जयसिंहपुर थाना व जनपद अयोध्या, जीवन कुमार पुत्र स्व. अलाने निवासी ग्राम चांदपुर हरिवंश थाना पुराकलंदर जनपद अयोध्या बताया.

कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि 'लूट की घटना को दिनेश तिवारी ने साजिश रचकर हम लोगों से करवाया था. घटना के दिन हम लोग तिवारी ढाबा अलीगंज से ही इसी इनोवा गाड़ी से ट्रेलर का पीछा करते हुये काफी आगे जाकर ट्रेलर को रोकवाकर अपने कब्जे में ले लिया था. ट्रेलर चालक को अपनी गाड़ी में बैठा लिया था, तभी ट्रेलर पर अपने साथियों में से सौरभ तिवारी उर्फ प्रद्युम्न तिवारी पुत्र विपनेश तिवारी ग्राम रमगढ़वा पोछा बाजार थाना बीकापुर जनपद अयोध्या, ज्ञान सिंह उर्फ शुभम सिंह पुत्र शम्भूनाथ सिंह निवासी ग्राम फतेहनुरपुर थाना हंसबर जनपद अम्बेडकरनगर, कमलेश कुमार यादव पुत्र ब्रह्मदीन यादव निवासी ग्राम खजुराहट थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या को ट्रेलर चलाकर लखनऊ की ओर जाने को कहा था.

ट्रेलर चालक को थाना क्षेत्र गोसाईगंज जनपद अयोध्या में धक्कामार के उतार दिया था. ट्रेलर की निगरानी चौबीसी के आगे फीगो कार सहित मौजूद उक्त तीनों व्यक्ति कर रहे थे. आज हम लोग दिनेश तिवारी के कहने पर किसी ग्राहक के आने का इंतजार करने के लिये चौबीसी जा रहे थे, तभी आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया'.

गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों को इनोवा वाहन से लेकर अभियुक्तों के द्वारा बताये गये स्थान चौबीसी के लिये ले गए. चौबीसी में टोरंट सीएनजी पम्प के पास खड़ी एक फोर्ड फीगो कार सवार दो अभियुक्त व लूट के ट्रेलर में सवार एक अभियुक्त को पकड़ लिया . उक्त सातों अभियुक्तों को मय माल सहित समय करीब चौबीसी से गिरफ्तार किया गया. मुसाफिर खाना थाने में विधिक कार्रवाई की गई.

पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि 2 अप्रैल को मुसाफिर खाना थाना क्षेत्र से 34 टन सरिया की लूट हुई थी. मुसाफिर खाना थाना पुलिस और एसओजी टीम द्वारा लूट में शामिल सात अभियुक्तों और लूटी गई सरिया का 90 प्रतिशत माल बरामद हुआ है. लूट का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का गिरफ्तार इनाम दिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज गया है.

पढ़ेंः तमंचे के बल बदमाशों ने ज्वेलर्स को लूटा, विरोध करने पर बट से मारकर किया घायल

पुलिस अधीक्षक इलामारन जी

अमेठीः मुसाफिर खाना थाना पुलिस ने लूट और अपहरण करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह शुक्रवार को पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह में शामिल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सरिया सहित ट्रेलर, लूट में उपयोग की गई इनोवा कार, फोर्ड कार और अवैध तमंचा बरामद किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मुसाफिर खाना थाने में कार्रवाई की गई.

पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मुसाफिर खाना थाना क्षेत्र में 2 अप्रैल को हुई सरिया की लूट के संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था. मुसाफिर खाना एसएचओ अमर सिंह और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर अयोध्या से जगदीशपुर होते हुए लखनऊ की ओर जा रही इनोवा कार को थौरी बाजार मुख्य मार्ग पर चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया. कार चालक पुलिस को देखकर अढ़नपुर मार्ग पर भागने लगे. जिसका पीछा करके पुलिस ने भवानी बगिया तिराहा के पास इनोवा सवार चार अभियुक्तों को पकड़ लिया गया.

पूछताछ में अभियुक्त दिनेश तिवारी पुत्र जगराम तिवारी निवासी ग्राम रघुवीरपुर थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या, दीपक यादव उर्फ महाकाल यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी कुढा केशवपुर थाना व जनपद अयोध्या, चन्दन यादव पुत्र शिवकरन यादव निवासी ग्राम जयसिंहपुर थाना व जनपद अयोध्या, जीवन कुमार पुत्र स्व. अलाने निवासी ग्राम चांदपुर हरिवंश थाना पुराकलंदर जनपद अयोध्या बताया.

कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि 'लूट की घटना को दिनेश तिवारी ने साजिश रचकर हम लोगों से करवाया था. घटना के दिन हम लोग तिवारी ढाबा अलीगंज से ही इसी इनोवा गाड़ी से ट्रेलर का पीछा करते हुये काफी आगे जाकर ट्रेलर को रोकवाकर अपने कब्जे में ले लिया था. ट्रेलर चालक को अपनी गाड़ी में बैठा लिया था, तभी ट्रेलर पर अपने साथियों में से सौरभ तिवारी उर्फ प्रद्युम्न तिवारी पुत्र विपनेश तिवारी ग्राम रमगढ़वा पोछा बाजार थाना बीकापुर जनपद अयोध्या, ज्ञान सिंह उर्फ शुभम सिंह पुत्र शम्भूनाथ सिंह निवासी ग्राम फतेहनुरपुर थाना हंसबर जनपद अम्बेडकरनगर, कमलेश कुमार यादव पुत्र ब्रह्मदीन यादव निवासी ग्राम खजुराहट थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या को ट्रेलर चलाकर लखनऊ की ओर जाने को कहा था.

ट्रेलर चालक को थाना क्षेत्र गोसाईगंज जनपद अयोध्या में धक्कामार के उतार दिया था. ट्रेलर की निगरानी चौबीसी के आगे फीगो कार सहित मौजूद उक्त तीनों व्यक्ति कर रहे थे. आज हम लोग दिनेश तिवारी के कहने पर किसी ग्राहक के आने का इंतजार करने के लिये चौबीसी जा रहे थे, तभी आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया'.

गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों को इनोवा वाहन से लेकर अभियुक्तों के द्वारा बताये गये स्थान चौबीसी के लिये ले गए. चौबीसी में टोरंट सीएनजी पम्प के पास खड़ी एक फोर्ड फीगो कार सवार दो अभियुक्त व लूट के ट्रेलर में सवार एक अभियुक्त को पकड़ लिया . उक्त सातों अभियुक्तों को मय माल सहित समय करीब चौबीसी से गिरफ्तार किया गया. मुसाफिर खाना थाने में विधिक कार्रवाई की गई.

पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि 2 अप्रैल को मुसाफिर खाना थाना क्षेत्र से 34 टन सरिया की लूट हुई थी. मुसाफिर खाना थाना पुलिस और एसओजी टीम द्वारा लूट में शामिल सात अभियुक्तों और लूटी गई सरिया का 90 प्रतिशत माल बरामद हुआ है. लूट का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का गिरफ्तार इनाम दिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज गया है.

पढ़ेंः तमंचे के बल बदमाशों ने ज्वेलर्स को लूटा, विरोध करने पर बट से मारकर किया घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.