ETV Bharat / state

अमेठी: रुपयों के लालच में भांजे ने की हत्या, गिरफ्तार - अमेठी क्राइम न्यूज

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस ने युवक का अपहरण कर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने मृतक का एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किया है.

अमेठी में रुपयों की लालच में भांजे ने की हत्या.
अमेठी में रुपयों की लालच में भांजे ने की हत्या.
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 7:40 PM IST

अमेठी: जनपद की जायस पुलिस ने युवक का अपहरण कर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लापता मृतक का शव बरामद कर लिया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने मृतक का एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किया है. दरअसल जायस थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अभियुक्त अपने घर में मौजूद है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को दबोच लिया.

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि मृतक के पिता रहीसुलजमा पुत्र विफ्फन ने 16 अक्टूबर को थाना जायस में अपने पुत्र मकसूद की 15 अक्टूबर को गुम होने की सूचना दी थी. उसके बाद 18 अक्टूबर को उन्होंने थाने में फिर से सूचना दी कि उसका भांजा सलीम खान ने उसके पुत्र को गायब कर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई थी. 18 अक्टूबर को पुलिस ने रात करीब 11 बजे अभियुक्त सलीम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से मृतक का एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया. इतना ही नहीं, अभियुक्त की निशानदेही पर मृतक का शव कुएं से बरामद हुआ.

ATM और मोबाइल के लिए की थी हत्या
पुलिस की पूछताछ में अभिय़ुक्त सलीम खान ने कबूल किया कि मृतक मकसूद कई ट्रकें चलवाता था और पैसे वाला था. रईस उर्फ लल्लन पुत्र मो. नवी और संजय पुत्र राम सजन ने कई बार उससे पैसे मांगे, लेकिन उसने नहीं दिया. इस पर दोनों ने मिलकर योजना बनाई कि मकसूद को कहीं एकान्त में ले जाकर मारकर उसका एटीएम और मोबाइल फोन ले लेंगे और धीरे-धीरे उसका रुपया निकाल लेंगे.

मारकर कुएं में फेंक दिया था शव
इसी के तहत पैसों के लालच में लल्लन 15 अक्टूबर को मकसूद को कस्बा जायस ताज क्लाथ स्टोर के पास से मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने गांव लाल मोहम्मद ले गया और उसकी हत्या कर दी. उसके बाद वहीं पास के पुराने कुएं में तीनों ने मिलकर उसके शव को फेंक दिया था. पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अब भी फरार हैं.

अमेठी: जनपद की जायस पुलिस ने युवक का अपहरण कर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लापता मृतक का शव बरामद कर लिया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने मृतक का एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किया है. दरअसल जायस थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अभियुक्त अपने घर में मौजूद है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को दबोच लिया.

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि मृतक के पिता रहीसुलजमा पुत्र विफ्फन ने 16 अक्टूबर को थाना जायस में अपने पुत्र मकसूद की 15 अक्टूबर को गुम होने की सूचना दी थी. उसके बाद 18 अक्टूबर को उन्होंने थाने में फिर से सूचना दी कि उसका भांजा सलीम खान ने उसके पुत्र को गायब कर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई थी. 18 अक्टूबर को पुलिस ने रात करीब 11 बजे अभियुक्त सलीम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से मृतक का एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया. इतना ही नहीं, अभियुक्त की निशानदेही पर मृतक का शव कुएं से बरामद हुआ.

ATM और मोबाइल के लिए की थी हत्या
पुलिस की पूछताछ में अभिय़ुक्त सलीम खान ने कबूल किया कि मृतक मकसूद कई ट्रकें चलवाता था और पैसे वाला था. रईस उर्फ लल्लन पुत्र मो. नवी और संजय पुत्र राम सजन ने कई बार उससे पैसे मांगे, लेकिन उसने नहीं दिया. इस पर दोनों ने मिलकर योजना बनाई कि मकसूद को कहीं एकान्त में ले जाकर मारकर उसका एटीएम और मोबाइल फोन ले लेंगे और धीरे-धीरे उसका रुपया निकाल लेंगे.

मारकर कुएं में फेंक दिया था शव
इसी के तहत पैसों के लालच में लल्लन 15 अक्टूबर को मकसूद को कस्बा जायस ताज क्लाथ स्टोर के पास से मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने गांव लाल मोहम्मद ले गया और उसकी हत्या कर दी. उसके बाद वहीं पास के पुराने कुएं में तीनों ने मिलकर उसके शव को फेंक दिया था. पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अब भी फरार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.