अमेठी: बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े रेलवे फाटक खुलने का इंतजार कर रहे युवक को गोली मारकर लहुलुहान कर दिया. गोली मारने के बाद युवक असलहा लहराते हुए फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया है. युवक की हालत गंभीर देखते हुए घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का जायजा लिया और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए.
जानकारी के मुताबिक, अमेठी थाना क्षेत्र के ककवा रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार को दोपहर बाद रायपुर फुलवारी निवासी भरत शुक्ला (20) को तीन बदमाशों ने दिन दहाड़े भरी भीड़ में गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश भीड़ को चीरते हुए असलहा लहराते हुए निकल गए. गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया. घायल युवक की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर के रेफर किया. फिलहाल, घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. परिजनों के अनुसार इसके पूर्व भी वे लोग युवक के ऊपर कई बार हमला कर चुके थे. दो दिन पहले भी दोनो पक्षों में इसको लेकर विवाद हुआ था.
इसे भी पढे़-सीमा हैदर ने काठमांडू के रास्ते भारत में किया था प्रवेश, इस इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
घायल युवक के पिता राजेश शुक्ला ने बताया कि दोपहर बाद रेलवे फाटक के पास हमारे बेटों को कुछ लोगों ने गोली मार दी. गांव के बगल के ही कुछ लोग विगत 3 दिनों से उसकी हत्या करने की साजिश कर रहे थे. आज उन्होंने मेरे बेटे को गोली मारकर उसे घायल कर दिया.
पुलिस अधीक्षक अमेठी जिला मारण ने बताया कि अमेठी के कवर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक को तीन अज्ञात लोगों ने गोली मारी. इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भिजवाया गया है. मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.
यह भी पढे़-Flood in UP : फिरोजाबाद में तटवर्ती इलाकों में घुसने लगा यमुना का पानी, मथुरा में भी बिगड़े हालात